जानें गूगल असिस्टंट के बारें में विस्तार से | Google Assistant kya hota hai

Google assistant kya hota hai: यह एक आर्टिफीशीयल इंटेलिजेंस है. जिसको हम अपने आवाज से कंट्रोल कर सकते है. इसे AI भी कहते है. गूगल असिस्टेंट को गूगल कंपनी ने ही बनाया है. Google assistant को हम मोबाइल मे स्मार्ट स्पीकर और गूगल के कोई भी डिवाइस मे चला सकते है इसे हम अपनी आवाज से कमांड दे सकते है ओर आपका कोई भी सवाल हो यह उसका जवाब कुछ ही पल मे देता है.

Google assistant kya hota hai

अपने मोबाइल में Google assistant कैसे चलाये

  1. सबसे पहले गूगल ओपन करे और प्रोफाइल पर क्लिक करे
  2. अब नीचे स्क्रोल करे आवर सेटिंग पर क्लिक करे
  3. अब आपको google assistant पर क्लिक करना हैं
  4. अब नीचे स्क्रोल करके transportation पर क्लिक करे
  5. अब आपको walk पर क्लिक करे अब नीचे स्क्रोले करके फिर से walk पर क्लिक करे
  6. अब बेक आए ओर उपर स्क्रोल करे hey google and voice match पर क्लिक करे
  7. अब hey google को on करे
  8. आब अपको Next पर क्लिक पर करे
  9. अब आपको I agree पर क्लिक करना है
  10. अब आपको चार बार ok google बोलना है
  11. अब Finish पर क्लिक करे
  12. अब Note Now पर क्लिक करे
  13. अब बैक करे
  14. अब आपको languages पर क्लिक करना है
  15. अब अपने हिसाब से अपनी भाषा चुने
  16. अब ok google कहकर कमांड दें जैसे- Ok Google गाने चलाओ.
  17. Google assistant गाने चला देगा.

यह भी पढ़ें:

डीएनडी क्या होता हैं? जानें इस सर्विस का इस्तेमाल कैसे करें

Google assistant का इस्तेमाल क्यों किया जाता हैं

Google Assistant का इस्तेमाल हमारे अनेक काम आसान कर देता हैं. google assistant से हम अपने डिवाइस को नियेंत्रित कर सकते है इस के कारन हमे ज्यादा फ़ोन चलाने की जरूरत नही पड़ती हम ok google कह कर अपनी कमांड दे सकते है जेसे ok google गाना चलाये अदि अब आप अपने हिसाब से कोई भी कमांड दे सकते है google assistant से हम कोई भी सवाल पुछ सकते हैं

अलार्म सेट करना , आज के मोसम का हल जानना इसी के साथ किसी भी विषय के बारे मे जान सकते हो अगर आपका मन नही लग रहा तो आप गूगल assistant का इस्तमाल कर के अपना मोनोरंजन के सकते हो

Leave a Comment