Train ka ticket kaise book Karen: लाखों लोग हररोज ट्रेन से सफ़र करते हैं. भारत में लगभग ढाई करोड़ के आसपास लोग हररोज ट्रेन से सफ़र करते हैं. ट्रेन से सफ़र करने करते समय हम ऑनलाइन या ऑफलाइन टिकेट बुकिंग कर सकते हैं. अक्सर हम लोग दूर के सफ़र के लिए ट्रेन का टिकेट बुक करते हैं. ऐसे में हमें ऑनलाइन टिकेट बुकिंग करनी पड़ती हैं.
आज हम इस लेख में ऑनलाइन और ऑफलाइन टिकेट बुक कैसे किया जाता हैं. इसमें कितना समय लगता हैं और आपके लिए कोनसा टिकेट बुक करना फायदेमंद हो सकता हैं. इसके बारे में जानने वाले हैं.
ट्रेन का टिकीट आप दो तरीके से बुक कर सकते है IRCTC इस वेबसाईट से नही तो ऐप के माध्यम से तिकीट बुक कर सकते है.
Train ka ticket kaise book karen
online Train ka ticket kaise book karen
स्टेप 1: Confirmtkt-download इस लिंक पर दिए गए लिंक पर क्लीक करके Confirmtkt ऐप डाउनलोड करें
स्टेप 2: अब ऐप को ओपन करे
स्टेप 3: Profile पर क्लीक करके Sign in करके ऐप में अपना अकाउंट बनाएं
स्टेप 4: जिस स्टेशन से आपको अपनी यात्रा सुरू करनी है वह स्टेशन चुनें
स्टेप 5: जिस जगह पर जाना है उस जगह से नजदीकी कोई स्टेशन चुनें.
स्टेप 6: जिस दिन आपको यात्रा करनी है उस दिन की तारीख चुनें और डालें
स्टेप 7: अब Search Trains पर क्लिक करे
स्टेप 8: आपके सामने बहुत सारी ट्रेन्स के तिकीटस के बारे में इंफॉर्मेशन दिखाई दे रही होगी उनमें से अपने हिसाब से जो भी तिकीट चुनाना है उसे चुनें. जैसे- स्लीपर, AC, जनरल
स्टेप 9: अगर आपको अर्जेंट में तिकीट चाहिये तो तात्काल पर क्लिक करे
स्टेप 10: अगर आपको उस दिन जाने के लिए कितनी ट्रेन वह देखना है तो पर क्लिक करे
स्टेप 11: अगर आपको Ac वाली टिकिट चाहिये तो Ac only पर क्लिक करे
स्टेप 10: अब Full Name में अपना पूरा नाम डालें.
स्टेप 11: Age में अपनी आयु डालें.
स्टेप 12: Gender की जगह पर आपका लिंग डालें.
स्टेप 13: Berth Preference पर क्लिक करके आपको जो भी सीट चाहिये उसपर क्लीक करें
स्टेप 14: Nationality पर क्लिक करके आपको अपना देश चूनना है
स्टेप 15: अब Save Passenger पर क्लिक करे
स्टेप 16: Contact Details में जाकर अपना मोबाईल नंबर और ईमेल आयडी डाले.
स्टेप 17: Proceed to Pay पर क्लिक करे
स्टेप 18: अब आपको अपनी IRCTC ID डालनी हैं.
स्टेप 19: अगर आप पहली बार ही टिकिट बुक कर रहे हों आपको अपनी IRCTC ID बनानी होगी.
स्टेप 20: IRCTC ID बनाने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कीजिए.
स्टेप 1: सबसे पहले Create IRCTC User ID पर क्लीक करके अपनी ईमेल आयडी डालें.
स्टेप 2: अब नींचे State of Resistance पर क्लिक करके अपनी State डालें
स्टेप 3: Passenger Details में जाकर अपना नाम डाले
स्टेप 4: नीचे आप अपनी Age डाले
स्टेप 5: अब अपना Gender चुनें.
स्टेप 6: अब दिये गये कुछ सेटिंग्स को आप अपने हिसाब से ऑन है ऑफ कर सकते है
स्टेप 7: अब Pay Now पर क्लिक करे
स्टेप 8: अब आपको जिस माध्यम से पेमेंट करना है उस माध्यम से पेमेंट कर सकते है
अब आपका ऑनलाइन टिकेट बुकिंग हो चूका हैं.
इसे भी पढ़ें:
इन तरीकों से कमाएं गूगल प्ले स्टोर से घर बैठे पैसे
offline Train ka ticket kaise book karen
अक्सर हम ऑफलाइन ट्रेन का टिकेट तब बुक करते है जब हमें आसपास जाना होता हैं. ट्रेन का टिकेट ऑफलाइन बुक करना बहुत आसान हैं. नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कीजिए और जानिएं Offline train ka ticket kaise book karen
सबसे पहले आपको रेलवे स्टेशन पर जाना हैं. उसके बाद रिजर्वेशन काउंटर पर जाना हैं. वहा पर आपको रिजर्वेशन फॉर्म दिया जाएगा. उसमें सारी आवश्यक जानकारी डालें. उसके बाद आपको बुकिंग काउंटर पर जाकर फॉर्म सबमिट करके पेमेंट करना हैं. अब आपको आपकी टिकेट मिल जाएगी.
ऑनलाइन टिकेट बुक करने के फायदे
- ट्रेन की टिकट ऑनलाइन बुक करने से आपके समय की बचत होती हैं.
- आपको लंबी लाइनों में खड़े होने की जरुरत नही पड़ती.
- आप घर बैठे टिकट बुक कर सकते हों
- आपको उपलब्ध सीट्स की जानकारी पहले ही मिल जाती है जिससे आपको ज्यादा परेशानी नही होती
- ई- टिकट होने की वजह से टिकट खोने का डर नही होता
- बुक किये हुए टिकट्स कैंसल करने है तो रिफंड आसानी से मिल जाता हैं.
ऑफलाइन टिकेट बुक करने के फायदे
- अगर आप मोबाइल के ज्यादा जानकार नही है तो ऑफलाइन टिकेट बुक करना आपके लिए फायदेमंद हो सकता हैं.
- अगर आपके पास ऑनलाइन पैसे लेनदेन की सुविधा नही है तो आप नगद देकर टिकट खरीद सकते हों.
- अगर आपको टिकट की ज्यादा जानकारी नही है तो स्टेशन में मौजूद कर्मचारी आपकी सहायता कर सकते हैं.
इस लेख में हमने ट्रेन की टिकट ऑनलाइन और ऑफलाइन कैसे बुक करे और इसके फायदों के बारें में आपको विस्तार से समझाया है. अगर आपको यह लेख पसंद आया हों तो इसे जरूरतमंद लोगों के साथ जरुर शेयर करें.
ऑनलाइन ट्रेन का टिकेट बुक करने में कितना समय लगता हैं?
बस आप कुछ ही मिनटों में ऑनलाइन ट्रेन का टिकेट बुक कर सकते हों.
ऑफलाइन ट्रेन का टिकेट बुक करने में कितना समय लगता हैं?
रेलवे स्टेशन पर जाकर ट्रेन का टिकेट बुक करने में आपको 15 मिनट से 1 घंटे तक का समय लग सकता हैं.
Thanks you Bhai ap ke vajese Mai aaj tren ki tikit book kr pya thank you so much brother 👏😍❤️ bahot accha likha hai samaj Ane layak hai sab