instagram account kaise banaye: आज के समय में इन्स्टाग्राम सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाने वाला ऐप हैं। वर्तमान समय में इन्स्टाग्राम के 500 करोड़ से ज्यादा डाउनलोड्स हैं। बीते सालों में इन्स्टाग्राम सबसे ज्यादा पोपुलर प्लेटफार्म बन चूका हैं। अनेक लोग इन्स्टाग्राम पर अकाउंट बनाना चाहते है।
instagram account kaise banaye
इस लेख के माध्यम से हम आपको इन्स्टाग्राम अकाउंट कैसे बनाया जाता है इसके बारे में स्टेप बाय स्टेप जानने वाले है। इन्स्टाग्राम का अकाउंट बनाना ज्यादा मुश्किल नही है। आप आसानी से कुछ ही मिनटों में इन्स्टाग्राम पर अपना अकाउंट बना सकते है। तो आइए जानते है instagram account kaise banaye
instagram क्या है
इन्स्टाग्राम एक पोपुलर सोशियल मिडिया प्लेटफार्म है. इसके दुनिया भर में करोडो यूजर है। पिछले कुछ सालो में यह ऐप भारत मे बहुत ज्यादा पाोपुलर हुआ है। इन्स्टाग्राम पर हम फोटोज और वीडियोस पोस्ट कर सकते है। इन्स्टाग्राम पर वीडियोस को रील्स कहा जाता है।
इन्स्टाग्राम पर रील्स सबसे ज्यादा फेमस सेक्सन है। सोशियल मिडिया पर अपनी भावनायें व्यक्त कर सकते है। अनेक लोग इसका इस्तमाल कर सकते है। इन्स्टाग्राम के माध्यम से हमें दुनिया भर में चल रही घटनाओ के बारे में तुरंत पता चल जाता है। इसी के माध्यम से हम अपने फेवरेट प्लेयर, पोलिटिशन या एक्टर्स से जुड़ सकते है।
इसे भी पढ़ें:
इन्स्टाग्राम से पैसे कमाने के 8 प्रभावी तरीके
instagram par account kaise banaye
स्टेप 1: उपर दी गई लिंक से इंस्टाग्राम डाउनलोड करे।
स्टेप 2: अब इंस्टाग्राम को ओपन करे।
स्टेप 3: अब create new account पर क्लिक करे।
स्टेप 4: अब अपना मोबाईल नंबर डाले और Next वाले ऑप्शन पर क्लिक करे।
स्टेप 5: अगर आपको Email ID से अकाउंट बनाना है तो नीचे दिये गये sign up with email पर क्लिक करे
स्टेप 6: अब नीचे दिये गये Next वाले ऑप्शन पर क्लिक करे।
स्टेप 7: अब आपके मोबाइल पर एक OTP आयेगा। उसे confirmation code की जगह पर डालकर Next पर क्लिक करे।
स्टेप 8: अब आपको अपने हिसाब से कोई भी मजबूत पासवर्ड डालना है। अब Next वाले ऑप्शन वर क्लिक करे।
स्टेप 9: अब आपको इस अकाउंट को मोबाईल में सेव करना है तो Save पर क्लिक करे अगर अकाउंट को सेव नही करना है तो Not now पर क्लिक करे।
स्टेप 10: अब आपको अपनी जन्म तिथि डालकर Next ऑप्शन पर क्लिक करे
स्टेप 11: आपको अपना पूरा नाम डालकर Next पर क्लीक करना हैं।
स्टेप 12: अब आपके सामने एक Username दिखाई देगा वही Username रखकर Next ऑप्शन पर क्लिक करे। अगर आपको Username एडिट करना है तो कर सकते है। एडिट करने के बाद Next पर क्लिक करे।
स्टेप 13:अब आपके सामने इन्स्टाग्राम के term and policy दिखाई देगी उसे पढ़कर नीचे दिये गये I agree वाले ऑप्शन पर क्लीक करें।
स्टेप 14: अब आप अपने इन्स्टाग्राम अकाउंट के लिए profile picture डालने के लिए Add Picture पर क्लिक करके अपने हिसाब से कोई फोटो चूनें। अगर कोई फोटो नही लगाना चाहते है तो skip पर क्लिक करे।
स्टेप 15: अगर आपको इस अकाउंट को फेसबुक से अटॅच करना है तो continue पर क्लिक करें नही तो skip पर क्लिक करे।
स्टेप 16: अपने दोस्तो को फॉलो करने के लिए follow friends पर क्लिक करे अगर दोस्तो को फॉलो नही करना तो skip पर क्लिक करे।
स्टेप 17: अपनी प्रोफाइल किसी को शेअर करने के लिए share profile पर क्लिक करे वरना skip पर क्लिक करे।
स्टेप 18: अब आपके सामने अपने दोस्तो की इन्स्टाग्राम आयडी दिखाई देगी। अगर आपको दोस्तों फॉलो करना है तो Follow पर क्लीक करें वरना skip पर क्लीक करें।
अब आपकी इन्स्टाग्राम आयडी बन चूकी हैं।
आज इस लेख में हमने आपको instagram account kaise banaye के बारें में जानकारी दी हैं। हमारा यह लेख अपने दोस्तों और जानकारों के साथ जरुर शेयर करें जिससे उन्हें इन्स्टाग्राम अकाउंट बनाने में आसानी होगी।
ऐसी ही टेक्नोलोजी से टिप्स एंड ट्रिक्स के लिए हमारा ब्लॉग रोजाना पढ़ें.