PhonePe se paise kaise bheje: आज के समय में PhonePe एक जाना माना ऑनलाइन मनी ट्रांसफर प्लेटफार्म है. हमारे देश में तो इसके बहुत ज्यादा यूजर्स हैं. जब भी ऑनलाइन पैसे भेजने होते है तो PhonePe का इस्तेमाल किया जाता हैं. PhonePe से हम अनेक तरीकों से एक दूसरे को पैसे भेज सकते हैं.
PhonePe se paise kaise bheje
PhonePe से हम अनेक अलग अलग माध्यम से दूसरों को पैसे भेज सकते हैं. हम PhonePe से अपने ही बैंक अकाउंट में पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं. इसी के साथ अनेक तरीके है पैसे भेजने है तो आईएं जानते है PhonePe se paise kaise bheje
मोबाईल नंबर पर PhonePe se paise kaise bheje
स्टेप 1: सबसे पहले PhonePe ओपन करे
स्टेप 2: To Mobile Number पर क्लिक करे
स्टेप 3: नीचे दिये गये New Payment पर क्लिक करे
स्टेप 4: सर्च बार मे जाकर जिस नंबर पर आपको पैसे भेजने है वह नंबर डालें
स्टेप 5: अब यहां पर आपको जितनी अमाऊंट भेजनी है वह अमाउंट एंटर करे
स्टेप 6: अब Pay पर क्लिक करे
स्टेप 7: अब अपना UPI पिन डालकर कन्फर्म ऑप्शन पर क्लिक करे
अब आपका पेमेंट सक्सेसफुल हो जायेगा
इसे भी पढ़ें:
Paypal अकाउंट कैसे बनाएं, जानिएं स्टेप बाय स्टेप
Self account में PhonePe se paise kaise bheje
इस बात का ध्यान रखें की अगर आपको पैसे सेल्फ ट्रान्सफर करने है तो आपके PhonePe में दो या उससे ज्यादा अकाउंट होने जरुरी है
स्टेप 1: सबसे पहले PhonePe ओपन करे
स्टेप 2: To self account पर क्लिक करे
स्टेप 3: जिस अकाउंट में आपको पैसे लेने है उस पर क्लिक करे
स्टेप 4: आपको जितने पैसे लेने है Enter amount की जगह डालें
स्टेप 5: Proceed to pay पर क्लिक करे
स्टेप 6: Pay पर क्लिक करे
स्टेप 7: अपना UPI पिन डाले ओर कन्फर्म पर क्लिक करे
कुछ ही सेकंड में आपका पेमेंट सक्सेसफुल हो जाएगा
स्कॅनर पर PhonePe se paise kaise bheje
स्टेप 1: सबसे पहले फोन पे ओपन करे
स्टेप 2: अब स्कॅन वाले ऑप्शन पर क्लिक करे
स्टेप 3: अगर आपके सामने स्कॅनर है तो सीधा स्कॅन करे
स्टेप 4: अगर आपके पास स्कॅनर का फोटो है तो Upload QR पर क्लिक करे
स्टेप 5: अब आपको जिस स्कॅनर पर पैसे भेजने है उसे सिलेक्ट करें
स्टेप 6: जितने पैसे भेजने भेजने है उतनी अमाउंट डालें.
स्टेप 7: Proceed to pay पर क्लिक करे
स्टेप 8: Pay पर क्लिक करे
स्टेप 9: अपना UPI पिन डाले और कन्फर्म पर क्लिक करे
अब कुछ ही सेकंड में आपका पेमेंट हो सक्सेसफुल हो जाएगा.
बैंक अकाउंट में PhonePe se paise kaise bheje
आप PhonePe से किसी दुसरे बैंक अकाउंट में जिसमें PhonePe लिंक नही है उसमें भी पैसे भेज सकते हैं. यह एक आसान तरीका है किसी भी बैंक अकाउंट में पैसे भेजने का.
- स्टेप 1: सबसे पहले PhonePe ओपन करें
- स्टेप 2: अब To Bank/ UPI ID पर क्लीक करें
- स्टेप 3: अब ADD BANK ACCOUNT पर क्लीक करें
- स्टेप 4: जिस बैंक में पैसे भेजने है उसे चुनें
- स्टेप 5: अब जिस बैंक अकाउंट में पैसे भेजने है वह अकाउंट नंबर डालें
- स्टेप 6: अब फिरसे बैंक अकाउंट नंबर डालकर बैंक होल्डर का नाम डालें
- स्टेप 7: अब Proceed to pay पर क्लीक करें
- स्टेप 8: अब जितने पैसे भेजने है उतनी अमाउंट डालें.
- स्टेप 9: अब Pay पर क्लीक करके अपनी UPI पिन डालें
अब आपका पैसा बैंक अकाउंट मे ट्रांसफर हो चूका हैं.
UPI ID पर PhonePe se paise kaise bheje
आप UPI ID पर भी आसानी से किसी बैंक में पैसे भेज सकते हों. बस जिस व्यक्ति को पैसे भेजने है उस व्यक्ति की UPI ID होना आवश्यक हैं.
- स्टेप 1: PhonePe ओपन करें
- स्टेप 2: अब To Bank/ UPI ID पर क्लीक करे
- स्टेप 3: अब UPI ID पर क्लीक करके ADD UPI ID पर क्लीक करें
- स्टेप 4: अब जिस व्यक्ति को पैसे भेजने है उसकी UPI ID डालकर VERIFY पर क्लीक करें
- स्टेप 5: अब SAVE पर क्लीक करें
- स्टेप 6: अब जितना पैसा भेजना है उतनी अमाउंट इंटर करें
- स्टेप 7: अब PAY पर क्लीक करके अपना UPI पिन डालें
अब UPI ID पर आपका पेमेंट जा चूका हैं.
इस लेख में हमने phonepe se paise kaise bheje इसके बारें में जानकारी दी हैं. अगर आपको यह लेख पसंद आया हों तो इसे अपने जरुरतमंद दोस्तों के साथ जरुर शेयर करें.