Acer Iconia Tab iM11: एकर ने अपने दमदार टैबलेट Iconia Tab iM11 लॉन्च कर दिया हैं। भारत में यह टैबलेट 10 जुलाई को लॉन्च कर दिया हैं। मिड रेंज में यह एक बेहतरीन टैबलेट है जो शानदार फीचर्स के साथ आता हैं। 7,400mAh की दमदार बैटरी के साथ कुल मिलाकर इसमें शानदार फीचर्स मौजूद हैं।
Acer के इस टैबलेट के बारें में अब हम विस्तार से जानकारी लेने वाले हैं।
Acer Iconia Tab iM11 स्पेसिफीकेशंस
Acer Iconia Tab iM11
प्रोसेसर
टैबलेट MediaTek Helio G99 octa core प्रोसेसर पर आधारित हैं। यह एक 6 नैनोमीटर फेब्रिकेशंस पर बना मोबाइल चिपसेट हैं। यह टैबलेट Android 14 पर लॉन्च किया गया हैं। यह यूजर को स्टेबल अनुभव प्रदान करता हैं जो इस प्रोसेसर की खास बात हैं।
डिस्प्ले
इस टैबलेट में 2.2K डिस्प्ले दिया गया हैं। यह एक IPS LCD डिस्प्ले हैं जो पंच होल स्टाइल वाली स्क्रीन हैं। टैबलेट में 60 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट के साथ आता हैं। इसका ब्राईटनेस 450 निट्स हैं। आपको शानदार विडियो क्वालिटी प्रदान करने के लिए यह डिस्प्ले काफी फायदेमंद हैं।
यह भी पढ़ें:
Honor X9c: आखिर इंतजार हुआ ख़त्म, भारतीय बाजार में आया Honor का यह दमदार स्मार्टफोन
कैमरा
Acer Iconia Tab iM11 में बैक साइड में 16MP का कैमरा दिया गया हैं। इसी के साथ सेल्फी और विडियो कॉलींग के लिए 8MP का फ्रंट कैमरा मौजूद हैं। ऑनलाइन मीटिंग, ऑनलाइन क्लास जैसे कामों के लिए सेल्फी कैमरा बहुत फायदेमंद हैं। बैक कैमरा भी महत्वपूर्ण फोटो खीचने के लिए आप इस्तेमाल कर सकते हों।
बैटरी
एकर के इस टैब में 7,400mAh की पावरफूल बैटरी दी गयी हैं। यह एक महाकाय बैटरी जो आपके काम को दुगना करने में मदत करेगी। इसी के साथ फ़ास्ट चार्जिंग के लिए 18W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट इसमें दिया गया हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार एक बार फुल चार्ज करने पर टैबलेट विडियो प्ले टाइम 8 घंटे तक हैं।
रैम और स्टोरेज
Acer Iconia Tab iM11 में 6GB रैम और 128GB और 256GB स्टोरेज दिया गया हैं। स्टोरेज बढ़ाने के लिए इसमें 1TB तक का माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट भी दिया हैं। यह रैम LPDDR4 हैं।
अन्य फीचर्स
कनेक्टीविटी के लिए टैबलेट में डेडीकेटेड 4G LTE सिम स्लॉट, डुअल- बेंड वाय- फ़ाय और ब्लूटूथ 5.2 का सपोर्ट दिया गया अ इसी के साथ OTG के साथ USB-C पोर्ट दिया गया हैं।
इसकी कीमत भारत में 8GB+ 256GB वेरिएंट के लिए 23999 रुपये हैं। यह सिर्फ ब्लू कलर मियन उपलब्ध हैं। 15 जुलाई से आप इसे amazon, flipkart जैसी वेबसाइट और ऑफलाइन स्टोअर्स में उपलब्ध हैं।