बस का टिकट ऑनलाइन बुक करना | स्टेप बाय स्टेप गाइड | Bus ka ticket online kaise book karen

Bus ka ticket online kaise book Karen: आजकल बहुत सारे काम ऑनलाईन हो गये है. अगर हमें कही जाना हो तो हम रेल्वे या प्लेन के टिकीट ऑनलाईन बुक कर सकते है. इसके साथ ही हम बस का टिकीट भी ऑनलाइन बुक कर सकते है. अब बस का टिकीट ऑनलाईन बुक करना भी बहुत आसान हो गया है.

बस कुछ ही देर में हम घर बैठे बस का टिकीट ऑनलाईन बुक कर सकते है. अगर हमें दूर जाना होता हैं तो बस का टिकट ऑनलाइन बुक करना फायदेमंद होता हैं. तो आइयें जानते है Bus ka ticket kaise book karen.

Bus ka ticket online kaise book karen

redbus-download link

  • स्टेप 1: उपर दिये गये लिंक से आपको red bus ऍप को इंस्टॉल कर लेना है
  • स्टेप 2: ऐप ओपन करने के बाद अपनी Country चुनें
  • स्टेप 3: अब नीचे अपनी language चुने और continue पर क्लिक करे
  • स्टेप 4: अब join पर क्लिक करे
  • स्टेप 5: अपना मोबाइल नंबर डालकर Generate OTP पर क्लिक करे ( अगर आपको Email ID से लॉग इन करना है तो नीचे दिये गये continue with Google पर क्लिक करे )
  • स्टेप 6: अब आपके मोबाईल नंबर पर एक OTP आयेगा वह OTP डालकर verify otp वर क्लिक करे
  • स्टेप 7: अगर आपके पास referral code हे तो डाले नही तो नीचे दिये skip ऑप्शन पर क्लिक करे
  • स्टेप 8: अब आपको share location पर क्लिक करना है (अब सभी परमिशन अलाव करे)
  • स्टेप 9: अब From पर क्लिक करे और जहां से आपको यात्रा शुरू करनी है वहां की लोकेशन डाले
  • स्टेप 10: To पर क्लिक करे और जहां पर आपको जाना है वहां की लोकेशन डाले
  • स्टेप 11: अब आपको जिस दिन ट्रॅव्हल करना है वह तारीख डाले
  • स्टेप 12: आपको बहुत सारी बस दिखाई देगी. आपको अपने हिसाब से कोई भी तिकीट चून लेना है
  • स्टेप 13: अब तिकीट पर क्लिक करे अगर आपको seater से ट्रॅव्हल करना है तो seater पर क्लिक करे अगर आपको sleeper सेट ट्रॅव्हल करना है तो sleeper पर क्लिक करे
  • स्टेप 14: सीट चुनने के बाद Select boarding & dropping points पर क्लिक करे
  • स्टेप 15: अब Boarding points में आपको जिस जगह से ट्रेवल शुरू करना हैं वह लोकेशन चुनें
  • स्टेप 16: अब Dropping points पर क्लिक करके जिस जगह पर आपको उतरना है उस लोकेशन पर क्लिक करे.
  • स्टेप 17: contact details मे जाकर अपना फोन नंबर डाले
  • स्टेप 18: अब नीचे Email ID पर क्लिक करके अपनी Email ID डाले
  • स्टेप 19: अब नींचे state of resistance पर क्लिक करके अपनी State डाले
  • स्टेप 20: Passenger Details में जाकर अपना नाम डाले
  • स्टेप 21: नीचे अपनी age डाले
  • स्टेप 22: अब अपना gender चुनें
  • स्टेप 23: अब दिये गये कुछ सेटिंग्स को आप अपने हिसाब से ऑन और ऑफ कर सकते है.
  • स्टेप 24: अब नीचे दिये गये Pay Now पर क्लिक करे
  • स्टेप 25: अब आपको जिस माध्यम से पेमेंट करना है उस माध्यम से पेमेंट कर सकते है.

अब आपका बस का टिकेट बुक हो चूका हैं.

इसे भी पढ़ें:

ट्रेन का टिकेट ऑनलाइन ऑफलाइन बुक करना सीखें

ऑनलाइन बस का टिकट बुक करने के फायदे

  • आप घरबैठे बस का टिकट बुक कर सकते हों.
  • अपनी सुविधा के अनुसार यात्रा करने का समय चुन सकते हों
  • आप अपनी पसंदीदा सीट भी चुन सकते हों
  • अगर किसी कारणवश आप टिकट रद्द करना चाहते हों तो इसका भी विकल्प मौजूद हैं.
  • आपके समय की बचत होती हैं.

इस लेख में हमने आपको Bus ka ticket online kaise book karen इसके बारें मे स्टेप बाय स्टेप जानकारी दी हैं. हमारा यह लेख ज्यादा से ज्यादा जरुरतमंद लोगों के साथ शेयर करें जिससे उन्हें बस का टिकट बुक करने में आसानी होगी.

Leave a Comment