Facebook kyu nahi chal raha hai: दोस्तों लगभग सभी स्मार्टफोन यूजर्स फेसबुक का इस्तेमाल करते हैं। फेसबुक एक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म हैं। फेसबुक की मदद से हम सारी दुनिया से हम ऑनलाइन कनेक्ट हो सकते हैं। लेकिन कई बार हमारे मोबाइल में फेसबुक ठीक से नहीं चलता जिसके कारण हमें परेशानी आ सकती है। इस लेख के माध्यम से हम आपको फेसबुक ना चलने के कारण बताने वाले हैं।
अगर आपके मन में भी यह सवाल है की Facebook kyu nahi chal raha hai तो इसके अनेक कारण हो सकते हैं। जिससे आपके मोबाइल में फेसबुक चलने में दिक्कत आ सकती हैं। तो आईएं जानते है फेसबुक ना चलने के कारण…
Facebook kyu nahi chal raha hai
फेसबुक अपडेट करें
कोई भी ऐप ठीक से चलने के लिए उसे अपडेट करना बहुत जरूरी होता है। ऐप अपडेट करने से ऐप में आने वाली प्रॉब्लम दूर हो जाते हैं। ऐप में आने वाले प्रॉब्लम्स दूर होने से ऐप ठीक से चलने लगता है। अगर आपने फेसबुक अपडेट नहीं किया है तो इसे जरूर अपडेट करें फेसबुक चलने लगेगा।
फेसबुक का कैशे क्लियर करें
अगर आपके फेसबुक में बहुत ज्यादा कैशै बढ गया है तो यह भी एक कारण हो सकता है फेसबुक ना चलने का। फेसबुक का आप ज्यादा इस्तेमाल करते हो तो फेसबुक में बहुत ज्यादा कैशे होगा आपके मोबाइल में फेसबुक ठीक से नहीं चल रहा होगा।
फेसबुक में जो कैशे हैं उसे क्लियर करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स फॉलो कीजिएं।
आप जैसे ही फेसबुक का कैशे क्लियर कर देते हों फेसबुक तुरंत चलने लगेगा।
यह भी पढ़ें:
अगर आपके मोबाइल में भी यूट्यूब नहीं चल रहा तो इस प्रकार करे ठीक
फेसबुक का डाटा क्लियर करें
फेसबुक का डाटा क्लियर करना भी एक हल हो सकता है जिस कारण फेसबुक में आने वाली प्रॉब्लम दूर हो सकती हैं। मोबाइल की सेटिंग में जाकर आपको फेसबुक का डाटा क्लियर करना है जिससे फेसबुक में आने वाली प्रॉब्लम दूर हो सकें।
फेसबुक फिर से डाउनलोड करें
फेसबुक का कैशे क्लियर करने के बाद भी आपके मोबाइल में फेसबुक नहीं चल रहा है तो आप फेसबुक को अनइनस्टॉल करके फिर से इंस्टॉल करें। जिससे फेसबुक में अगर कोई प्रॉब्लम है तो वह ठीक हो जाएगा और फेसबुक चलने लगेगा।
नेटवर्क चेक करें
आपके मोबाइल में नेटवर्क नहीं चल रहा होगा तो फेसबुक भी नहीं चलेगा। फेसबुक एक ऑनलाइन ऐप जिसे चलाने के लिए इंटरनेट की आवश्यकता होती है। अगर आपके मोबाइल में नेटवर्क नहीं आ रहा है तो फेसबुक चलने की संभावना ही नहीं हैं।
अगर आपके मोबाइल का नेटवर्क चला गया है तो कुछ देर बाद वापस आने के बाद नेटवर्क चेक करके देखें। अगर नेटवर्क चल रहा है तो फेसबुक जरुर चलेगा।
इंटरनेट कनेक्शन चेक करे
अगर आपके मोबाइल का इंटरनेट ऑफ है तो फेसबुक भी नहीं चलेगा। कई बार हम मोबाइल का इंटरनेट बंद कर देते हैं और हमें याद नहीं रहता। फिर हम अचानक फेसबुक खोल लेते हैं और फेसबुक नहीं चलता इसी कारण फेसबुक ओपन करने से पहले इंटरनेट ऑन है या ऑफ यह जरूर देखें।
मोबाइल रीस्टार्ट करे
मोबाइल रीस्टार्ट करने से मोबाइल फास्ट चलने लगता हैं। अगर आपने बहुत दिन से मोबाइल रीस्टार्ट नहीं किया है तो आपका मोबाइल स्लो चल रहा होगा जिसके कारण फेसबुक चलने में भी दिक्कत आ रही होगी।
मोबाइल एक बार जरूर रीस्टार्ट करें जिससे मोबाइल का प्रोसेसर फास्ट चलेगा और फेसबुक भी चलने लगेगा।
मोबाइल का स्टोरेज खाली करें
मोबाइल का स्टोरेज भरने पर भी मोबाइल में मौजूद ऐप्स ठीक से काम नहीं करतें। मोबाइल का स्टोरेज भरने पर मोबाइल के प्रोसेसर पर लोड पड़ता है।
मोबाइल में मौजूद एप्स ठीक से काम नहीं करते। आपके मोबाइल का स्टोरेज ज्यादा भर गया है तो यह भी एक कारण हो सकता है फेसबुक ठीक से काम नहीं चलने का।
अगर आपको मोबाइल का स्टोरेज खाली करना है तो निचे दिए गए लिंक पर क्लीक करें। जिसमें हमने मोबाइल का स्टोरेज खाली करने के अनेक तरीके बताये हैं।
मोबाइल में बार- बार आ रहा स्टोरेज फुल का मैसेज? जानें मोबाइल में स्टोरेज फ्री करने के सही तरीकें
डाटा लिमिट हटा दे
एंड्राइड मोबाइल में कई अलग-अलग सेटिंग होती है। जो हमारे लिए काफी फायदेमंद होती है। इनमें से एक सेटिंग यह है कि हम किसी भी ऐप के लिए डाटा लिमिट सेट कर सकते हैं।
अगर आपने फेसबुक के लिए डाटा लिमिट सेट किया हुआ है तो डाटा का लिमिट खत्म होने पर आपका फेसबुक नहीं चलेगा इसीलिए सेटिंग में जाकर देखें की डाटा लिमिट सेट किया हुआ हैया नहीं। अगर सेट किया हुआ है तो उसे हटा दें।
मोबाइल रीसेट करें
मोबाइल रिसेट करने से आपके मोबाइल में मौजूद फोटोस, वीडियोज, कांटेक्ट, फाइल्स किसी के साथ मोबाइल की सारी सेटिंग्स और ऐप्स मिट जाएंगे।
अगर आपके मोबाइल की सेटिंग में कोई प्रॉब्लम है तो फैक्ट्री सेट करने से आपका मोबाइल फिर से नहीं जैसा चलने लगेगा और फेसबुक में आने वाली समस्या भी दूर हो जाएगी जिससे फेसबुक भी चलने लगेगा।
इस लेख के माध्यम से हमने आपको फेसबुक में आनेवाली प्रॉब्लेम और उनके सॉल्यूशन बताए हैं। तो इस लेख को पढ़कर Facebook kyu nahi chal raha hai यह सवाल जो आपके मन में था वह दूर हो गया होगा।