Flipkart se paise kaise kamaye: ऑनलाइन शॉपिंग का क्रेज वर्तमान समय में लगातार बढता जा रहा है. मार्केट में एक से बढकर एक ई-कॉमर्स वेबसाइट मौजूद है. इनमें से Flipkart भी एक लोकप्रिय ई-कॉमर्स वेबसाइट है. जो खास करके कोई भी प्रोडक्ट खरीदने के लिए बनाई गई है. इससे आप कोई भी प्रोडक्ट घर बैठे कुछ ही क्लीक्स में मंगा सकते हैं.
इसी के साथ Flipkart हमे पैसे कमाने के अनेक तरीके प्रदान करता है जिससे आप आसानी से Flipkart से पैसे कमा सकते हों. इस लेख में हम आपको कुछ आसान तरीके बताने वाले है. जिससे आप Flipkart से पैसे कमा सकते हों. यह आपके लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकता है. इसलिए इसे अंत तक पढ़ें.
Flipkart se paise kaise kamaye
Seller बनें
Flipkart में आप खुद का प्रोडक्ट बेचकर पैसे कमा सकते हों. Flipkart आपको यह मौका देता है.
Flipkart पर Seller बनने के लिए नीचे दिए गए स्टेप को फोलो करे.
- सबसे पहले seller.flipkart.com पर क्लिक करे
- अब आपको ईमेल आईडी, पासवर्ड और GSTIN नंबर डालकर एक आईडी बनानी है.
- इस के बाद start selling पर क्लिक करना है.
- आईडी बनने के बाद आपको आपके प्रोडक्ट Add करने है.
- अब Flipkart का एक सप्लायर आपके पास आयेगा और आपसे आपका प्रोडक्ट खरीदकर आपको आपके पैसे दे देगा
इस तरह आप Flipkart का seller बन कर पैसे कमा सकते हों.
यह भी पढ़ें:
अब घरबैठे मगाएं कोई भी प्रोडक्ट, Flipkart से ऑर्डर करना सीखें
प्रोडक्ट डिलीवरी करें
आप Flipkart के प्रोडक्ट डिलीवरी करके भी पैसे कमा सकते हो. आपको इसमें Flipkart के ऑफिस से प्रोडक्ट लेकर कस्टमर तक पहुचाने का काम करना पड़ता है.
इसमें आपको कुछ एरिया चुनकर दिए जाते है. जिसमें आपको प्रोडक्ट डिलीवरी करने पड़ते है. इस काम के लिए आपकी सैलरी दुरी के हिसाब से दी जाती है. लगभग आपका वेतन 11 से 20 हजार रूपये प्रति महिना होता है.
Flipkart में नोकरी करें
अगर आपकी पढाई हो चुकी है और एक अच्छी आप जॉब की तलाश में हों तो आप Flipkart में नोकरी कर सकते हों. Flipkart में समय समय पर अनेक नोकरिया निकलती रहती है. जिसमें आप अप्लाय करके नोकरी पा सकते है. इसमें आपकी नोकरी आपकी शैक्षणिक योग्यता पर निर्भर करती है. इसी हिसाब से आपको सैलरी दी जाती हैं.
Refer and Earn करें
अन्य ऐप्स की तरह Flipkart से Refar and Earn किया जा सकता हैं. Flipkart में अकाउंट बनाने के बाद आपको एक Referal Code मिलेगा. जिसके बाद आप अपने दोस्त को रेफर करके पैसा कमा सकते हो.
इसके लिए आपको Flipkart के Refer and Earn सेक्शन में जाकर आपकी Referal Link अपने दोस्त को शेयर करनी हैं. आपके भेजे हुए लिंक से अपने दोस्त को नया अकाउंट बनाने के लिए बोलना हैं.
इसके बाद आपका दोस्त अगर कम से कम 500 रुपये का ऑर्डर करता है तो आपको आपके दोस्त के 1000 रुपये के ऑर्डर पर 100 रुपये का डिस्काउंट मिलता हैं.
लेकिन इस बात का ध्यान रखें की आपने refer किया हुए दोस्त ने पहले Flipkart पर पहले अकाउंट बनाया हुआ नही होना चाहिए. सिर्फ नए यूजर के लिए ही यह ट्रिक का करता हैं.
Flipkart Creator Studio बनाएं
Flipkart Creator Studio के माध्यम से भी आप पैसा कम सकते हों. लेकिन इसके लिए आपके पास इन्स्टाग्राम पर अच्छे फॉलोवर्स या यूट्यूब पर अच्छे सब्सक्राइबर्सहोना जरुरी हैं. आपको Flipkart पर जाकर इन्स्टाग्राम अकाउंट या यूट्यूब चैनल का लिंक देकर ऐप्लीकेशन सबमिट करना हैं. अगर आपका अकाउंट अप्प्रूव हो जाता हैं तो आप इसी कमाई शुरू कर सकते हों.
अकाउंट अप्रूव होने के बाद आपको Flipkart Live Shop पर लाइव आना हैं और इसमें आपको Flipkart के प्रोडक्ट्स दिखाने हैं. इसीके साथ उन प्रोडक्ट्स का रिव्यू भी आपको देना हैं. इसकी के साथ दिखाये गए प्रोडक्ट्स का लिंक नीचे देना है. जिनने ज्यादा लोग उस लिंक पर क्लीक करके प्रोडक्ट्स खरीदेंगे. उनना ही कमीशन आपको मिलता रहेगा.
यह भी पढ़ें:
ऐसे करें Amazon से कोई भी प्रोडक्ट ऑर्डर
Affiliate Marketing करें
Flipkart से पैसे कमाने का यह सबसे शानदार तरीका हैं. इसके लिए आपके पास सिर्फ सोशल ट्रैफिक होना आवश्यक हैं. इसमें आप यूट्यूब, ब्लॉग, इन्स्टाग्राम, फेसबुक या अन्य सोशल मिडिया ग्रुप्स में अपना Flipkart का Affiliate link डालना हैं.
इसके लिए आपको सबसे पहले Flipkart Affiliate Program जॉइन करना आवश्यक हैं. सोशल मीडिया पर Affiliate link डालने के बाद आपको उसे ज्यादा से ज्यादा logo तक पहुचाना हैं. जितने ज्यादा लोग आपके लिंक से कोई भी प्रोडक्ट ऑर्डर करेंगे. आपको उतना ही ज्यादा कमिशन मिलता रहेगा.
Affiliate Marketing आजकल पैसे कमाने का एक बहुत बड़ा जरिया बन चूका हैं. वर्तमान समय में अनेक लोग इस तरीके से लाखों रुपये कमा रहे हैं.
Flipkart के प्रोडक्ट्स मार्केट में बेचें
हालांकी यह तरीका थोडासा हटके हैं लेकिन आपको अच्छे पैसे कमा कर दे सकता हैं. Flipkart पर लोकल दुकानों के मुकाबले थोड़े कम रेट में कोई भी सामान मिल जाता हैं. ऐसे में आपको Flipkart से सामान खरीदकर ऑफलाइन मार्केट में बेच सकते हों.
वैसे भी Flipkart का पर फेस्टीवल सिजन या अन्य दिनों में भी अनेक प्रोडक्ट्स पर डिस्काउंट चलते रहते हैं. ऐसे में आपको सस्ते दाम में चीजें खरीदकर आप उसे महंगे दामों में बेच सकते हों. इस तरीके के माध्यम से भी आप अच्छे पैसे कम सकते हों.
इस लेख के माध्यम से आपने जाना की Flipkart se paise kaise kamaye. यह लेख अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करें जिससे उन्हें भी फायदा मिल सकें.