इन्स्टाग्राम का पासवर्ड बदलना सीखे, सुरक्षित रहेगा आपका अकाउंट | instagram ka password kaise change kare

instagram ka password kaise change kare: इन्स्टाग्राम को आज कौन नही जानता. इन्स्टाग्राम आज के समय में दुनिया का सबसे ज्यादा पोपुलर प्लेटफार्म हैं. इन्स्टाग्राम पर हम स्टोरी, रील्स और पोस्ट डालते रहते हैं. इन्स्टाग्राम पर हम अपने दोस्तों के साथ चैट्स भी कर सकते हैं.

आजकल स्मार्टफ़ोन की हैकिंग बढ़ चुकी है. आए दिन किसी ना किसी का इन्स्टाग्राम अकाउंट हैक होते हुए हम देखते हैं. जिससे बचने के लिए हमें इन्स्टाग्राम पर स्ट्रोंग पासवर्ड लगाना आवश्यक हैं. इसी के साथ समय समय पर पासवर्ड बदलना भी आपके इन्स्टाग्राम की सेफ्टी बढा सकता हैं. इसलिए इस लेख में instagram ka password kaise change kare इसके बारें में जानने वाले हैं.

instagram ka password kaise change kare

स्टेप 1: सबसे पहले इंस्टाग्राम को ओपन करे
स्टेप 2: प्रोफाइल पर क्लिक करे
स्टेप 3: अब उपर दिये गये 3 लाईन्स पर क्लिक करे

 instagram ka password kaise change kare


स्टेप 4: अब account centre पर क्लिक करे

 instagram ka password kaise change kare


स्टेप 5: अब password and security पर क्लिक करे

 instagram ka password kaise change kare


स्टेप 6: उसके बाद change password पर क्लिक करे

 instagram ka password kaise change kare


स्टेप 7: आपको जिस अकाउंट का पासवर्ड चेंज करना है उस पर क्लिक करे.
स्टेप 8: current password की जगह पर अपना पुराना पासवर्ड डाले
स्टेप 9: new password की जगह पर आपको जो पासवर्ड डालना है वहा पर टाईप करे
स्टेप 10: retype new password में अभी आपने बनाया हुआ पासवर्ड दोबारा टाइप करें
स्टेप 11: अब change password पर क्लिक करे

 instagram ka password kaise change kare

अब आपका आपके इन्स्टाग्राम का पासवर्ड चेंज हो चुका है

इसे भी पढ़ें:

फेसबुक का पासवर्ड चेंज करना हैं बहुत आसान

इन्स्टाग्राम पर पुराना पासवर्ड कैसे पता करे


स्टेप 1: सबसे पहले Google Chrome को ओपन करे
स्टेप 2: उपर दिये गये थ्री डॉट पर क्लिक करे
स्टेप 3: अब settings पर क्लिक करे

 instagram ka password kaise change kare


स्टेप 4: अब Google password manager पर क्लिक करे

 instagram ka password kaise change kare


स्टेप 5: अब नीचे स्क्रोल करे और instagram.com पर क्लिक करे

 instagram ka password kaise change kare

अब आपको यहा पर अपने इन्स्टाग्राम अकाउंट का पुराना पासवर्ड दिखाई देगा.

इंस्टाग्राम का पुराना पासवर्ड भूल जाने पर कैसे चेंज करे


स्टेप 1: सबसे पहले इंस्टाग्राम ओपन करे
स्टेप 2: प्रोफाइल पर क्लिक करे
स्टेप 3: अब 3 लाईन पर क्लिक करे

 instagram ka password kaise change kare


स्टेप 4: account center पर क्लिक करे

 instagram ka password kaise change kare


स्टेप 5: password and security पर क्लिक करे

 instagram ka password kaise change kare


स्टेप 6: change password पर क्लिक करे

 instagram ka password kaise change kare


स्टेप 7: जिस अकाउंट का पासवर्ड चेंज करना है उस पर क्लिक करे
स्टेप 8: forgotten your password पर क्लिक करे

 instagram ka password kaise change kare


स्टेप 9: आपके पास एक ईमेल आयेगा ई-मेल मे जाकर उसे ओपन करे
स्टेप 10: अब reset password पर क्लिक करे
स्टेप 11: new password की जगह पर आपको जो पासवर्ड डालना है उसे डाले
स्टेप 12: new password again जो पासवर्ड आपने उपर डाला है वह दोबारा डालें.
स्टेप 13: reset password पर क्लिक करे

थोडी देर बाद आपका पासवर्ड चेंज हो जायेगा.

इन्स्टाग्राम का पासवर्ड चेंज करने के फायदे

  • हमारा इन्स्टाग्राम अकाउंट सुरक्षित रहता हैं.
  • इन्स्टाग्राम अकाउंट हैक होने से बचता हैं.
  • आपकी पर्सनल चैट सुरक्षित रहती हैं.

इन्स्टाग्राम का पासवर्ड कब बदलें

  • जब आपने किसी दुसरे व्यक्ति को अपना इन्स्टाग्राम आयडी और पासवर्ड दिया होगा तो इन्स्टाग्राम अकाउंट का पासवर्ड बदलना जरुरी हैं.
  • अगर आपको लग रहा है की किसी को आपके इन्स्टाग्राम का पासवर्ड पता चल चूका है तो आप उसे बदल सकते हैं.
  • यदि आपने दुसरे के मोबाइल पर अपना इन्स्टाग्राम अकाउंट ओपन किया होगा तो भी आप अपना पासवर्ड जरुर बदलें.

हमने आपको इस लेख के माध्यम से हमने आपको instagram ka password kaise change kare इसके बारें में स्टेप बाय स्टेप जानकारी दी हैं. यह जानकारी जरुरतमंद लोगों के साथ जरुर शेयर करें जिससे उन्हें मदद होगी.

ऐसी ही टेक्नोलोजी से रिलेटेड जानकारी के लिए हमारा ब्लॉग रोजाना पढ़ें.

Leave a Comment