instagram nahi chal raha hai: आज के समय में इन्स्टाग्राम दुनिया में सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाने वाला प्लेटफार्म हैं। इंस्टाग्राम क्रेज इतना है कि कई स्मार्टफोन यूजर्स आज भी घंटों तक इंस्टाग्राम पर रील्स देखते रहते हैं। कई बार हमारे मोबाइल इंस्टाग्राम नहीं चलता। ऐसे में हमें जानना जरूरी हो जाता है की इंस्टाग्राम क्यों नहीं चल रहा।
इंस्टाग्राम ना चलने के लिए हमने मोबाइल में की गई कई गलतीया या फिर सेटिंग्स भी हो सकती हैं। जिसके कारण हमारे मोबाइल में इंस्टाग्राम नहीं चल पाता। इस लेख में हम आपको इंस्टाग्राम में चलने के कारण और उसपर उपाय बताने वाले हैं। तो आईएं जानते हैं instagram nahi chal raha hai
instagram nahi chal raha hai
इंस्टाग्राम अपडेट करें
इंस्टाग्राम अपडेट करना आपके लिए बहुत जरूरी है जिससे आपके मोबाइल में ठीक से इंस्टाग्राम चल सकें। अपडेट करने से उसमें मौजूद सारे प्रॉब्लम्स क्लियर हो जाते हैं। जिससे आप ठीक से चलने लगता है इसीलिए अगर आपके मोबाइल में instagram nahi chal raha hai तो इंस्टाग्राम जरूर अपडेट करें।
इंस्टाग्राम का सर्वर चेक करें
कई बार किसी वजह से इंस्टाग्राम का सर्वर डाउनलोड हो जाता हैं। जिससे इंस्टाग्राम नहीं चल पाता। अगर आपके मोबाइल इंस्टाग्राम चलने में प्रॉब्लम आ रही है तो दूसरे किसी मोबाइल में इंस्टाग्राम खोल कर देखें .
दुसरे मोबाइल में भी इंस्टाग्राम ठीक से नहीं चल रहा है तो थोड़ी देर बाद इंस्टाग्राम का सर्वर ठीक हो जाएगा उसके बाद आपके मोबाइल में इंस्टाग्राम चलने लगेगा।
यह भी पढ़ें:
अब फेसबुक में आ रही प्रोब्लेम होगी हमेशा के लिए दूर, अपनाएं यह 10 तरीकें
इंटरनेट कनेक्शन चेक करें
मोबाइल में instagram nahi chal raha hai तो आपको इंटरनेट कनेक्शन चेक करना है। अगर आपके मोबाइल का इंटरनेट ऑफ है तो इंस्टाग्राम चलने का सवाल ही नहीं उठता क्योंकि इंस्टाग्राम एक ऑनलाइन ऐप हैं। जिसे चलाने के लिए इंटरनेट की आवश्यकता होती हैं। इंस्टाग्राम ओपन करने से पहले इंटरनेट कनेक्शन जरुर देखें।
नेटवर्क चेक करें
आपके मोबाइल में इंस्टाग्राम ना चलने का कारण मोबाइल में नेटवर्क की प्रॉब्लेम भी हो सकता है। कई जगह पर नेटवर्क की प्रॉब्लेम होती है जिसकी वजह से मोबाइल में नेटवर्क नहीं आता। इसी कारण आपके मोबाइल में इन्स्टाग्राम नहीं चल रहा होगा।
अगर instagram nahi chal raha hai तो दूसरे ऐप्स चला कर देखें। वह ऐप्स भी नहीं चल रहे हैं तो नेटवर्क की प्रॉब्लम है। ऐसी जगह पर जाएं जहां पर नेटवर्क अच्छा आ रहा है। वहां पर इंस्टाग्राम चलने लगेगा।
मोबाइल का स्टोरेज खाली करे
मोबाइल का स्टोरेज अगर ज्यादा भर गया है तो यह भी यह कारण हो सकता है इंस्टाग्राम में ना चलने का। मोबाइल का स्टोरेज भरने पर मोबाइल में मौजूद कोई भी ऐप ठीक से काम नहीं करता।
स्टोरेज भरने से मोबाइल हैंग होने लगता है इसीलिए मोबाइल का स्टोरेज खाली करें। जिससे मोबाइल का स्टोरेज कम हो जाएगा और आपके मोबाइल में इंस्टाग्राम चलने लगेगा।
इंस्टाग्राम का कैशे क्लियर करे
फास्ट ब्राउजिंग के लिए और ऐप को फास्ट चलाने के लिए किसी भी ऐप का कैशे क्लियर करना बहुत जरूरी होता है। आपके मोबाइल में Instagram nahi chal raha hai तो इंस्टाग्राम का कैशे क्लियर करें जिससे आपके मोबाइल में इंस्टाग्राम चलने लगेगा।
इंस्टाग्राम का कैशे क्लियर करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स फॉलो कीजिएं।
स्टेप 1: मोबाइल की होम स्क्रीन पर जाकर इंस्टाग्राम को सिलेक्ट करें
स्टेप 2: अब app info पर क्लिक करें

स्टेप 3: अब नीचे स्क्रोल करके storage पर क्लिक करें

स्टेप 4: अब clear cashe पर क्लिक करें

अब इंस्टाग्राम में मौजूद सारा कैशे क्लियर हो चुका है। अब इंस्टाग्राम पहले से ज्यादा फास्ट चलने लगेगा।
इंस्टाग्राम का डाटा क्लियर करे
इंस्टाग्राम का डाटा क्लियर करने से भी आपके मोबाइल में मौजूद इंस्टाग्राम चल सकता हैं। इंस्टाग्राम का डाटा क्लियर करने से इंस्टाग्राम रिफ्रेश हो जायेगा और फास्ट चलने लगेगा। इंस्टाग्राम का डाटा क्लियर करना बहुत आसान है।
इसके लिए ऊपर दिए गए सारे स्टेप्स फॉलो करें और clear cashe के साइड में clear data का ऑप्शन दिखाई देगा उसपर क्लिक करें।
मोबाइल अपडेट करे
मोबाइल समय समय पर अपडेट करना भी जरूरी होता हैं। जिससे आपके मोबाइल में मौजूद बग्स और पैचेस क्लियर हो जाते हैं। जिससे मोबाइल की सुरक्षा में बढ़ोतरी होती है। इसीके साथ मोबाइल का सारा सिस्टम अपडेट हो जाता है और मोबाइल पहले से तेज चलने लगता है।
अगर आपने बहुत दिन से मोबाइल अपडेट नहीं किया है तो मोबाइल में ऐप्स ठीक से नहीं चलेंगे। यह भी एक कारण हो सकता है आपके मोबाइल में इंस्टाग्राम ना चलने का इसीलिए मोबाइल समय-समय पर अपडेट करते रहें।
मोबाइल रीस्टार्ट करे
मोबाइल में instagram nahi chal raha hai तो मोबाइल रीस्टार्ट करें। मोबाइल रीस्टार्ट करने के अनेक फायदे होते हैं। मोबाइल फास्ट चलने लगता है, मोबाइल में मौजूद सारी प्रक्रिया बंद होकर मोबाइल फिरसे रीस्टार्ट हो जाता है जिससे मोबाइल तेजी से चलने लगता है और मोबाइल में मौजूद ऐप्स भी चलने लगते हैं।
आपके मोबाइल में instagram nahi chal raha hai तो ऊपर दिए टिप्स आपके लिए काफी फायदेमंद हो सकते हैं. इन्हें पढ़कर जरुर अप्लाय करें.
ऐसी ही जानकारी के लिए हमारा ब्लॉग रोजाना पढ़ें