इन्स्टाग्राम पर पोस्ट कोलेबरेशन कैसे करे? instagram par collaboration kaise kare

instagram par collaboration kaise kare: इन्स्टाग्राम एक फेमस सोशल मिडिया प्लेटफार्म हैं। जिससे दुनियाभर में काफी ज्यादा पसंद किया जाता हैं। इसके दुनिया भर में करोडो यूजर्स हैं। हम भी दिनभर में बहुत सा समय इन्स्टाग्राम पर बिताते हैं। इन्स्टाग्राम पर रील्स बनाना, फोटो अपलोड करना हर एक व्यक्ति को पसंद होता हैं।

instagram par collaboration kaise kare

रील्स और पोस्ट करते समय भी हमें इन्स्टाग्राम ने काफी फीचर्स दिए हैं। जिसमें से एक है पोस्ट और रील कोलेबरेशन करना। कोलेबरेशन में हम एक पोस्ट को ज्यादा अकाउंट में लिंक कर सकते हैं। जिससे पोस्ट ज्यादा लोगो तक पहुच जाती है और हमें लाइक्स ज्यादा मिलते हैं। इस लेख में हम आपको instagram par collaboration kaise kare इसके बारें में बताने वाले हैं।

कोलेबरेशन क्या होता हैं

कोलेबरेशन इन्स्टाग्राम का एक फीचर है जिसमें हम पोस्ट और रील दुसरे इन्स्टाग्राम अकाउंट के साथ कोलेबरेशन कर सकते हैं। हम जब पोस्ट डालते है तो हमें पोस्ट कोलेबरेशन का ऑप्शन आता हैं। कोलाबरेशन में हम एक साथ अनेक अकाउंट में अपनी पोस्ट डाल सकते हैं। जिससे हमारे पोस्ट पर लाइक्स बढ़ता हैं। इसी के साथ हमारे अकाउंट पर रीच बढती हैं।

इन्स्टाग्राम पर कोलेबरेशन कैसे करे

  • स्टेप 1: सबसे पहले instagram को ओपन करे।
  • स्टेप 2: नीचे दिये गये प्लस वाले क्लिक करे।
  • स्टेप 3: अब आप को जिस फोटो को पोस्ट करना है उस पर क्लिक करे।
  • स्टेप 4: उपर दिये गये Next पर क्लिक करे।
  • स्टेप 5: अब नीचे दिये गये Next पर क्लिक करे।
  • स्टेप 6: Tag people पर क्लिक करेश
  • स्टेप 7: invite collaborators पर क्लिक करे।
  • स्टेप 8: जिसको collaboration करना है उसकी आयडी सर्च बार मे सर्च करे।
  • स्टेप 9: चूनी हुई आयडी पर क्लिक करे।
  • स्टेप 10: अब उपर दिये गये कन्फर्म ऑप्शन पर क्लिक करे।
  • स्टेप 11: अब नीचे दिये गये share पर क्लिक करे।

अब आपकी पोस्ट इन्स्टाग्राम पर पोस्ट चुकी हैं।

इसे भी पढ़ें:

इन्स्टाग्राम की कोई भी रील डाउनलोड करना सीखें, जानें अनेक तरीकें

कोलेबरेशन Except कैसे करे

  • स्टेप 1: जिस इन्स्टाग्राम यूजर को आपने collaboration है उसके मेसेज में पोस्ट चली गई है।
  • स्टेप 2: अब उस पोस्ट पर क्लिक करे।
  • स्टेप 3: अब view request पर क्लिक करे।
  • स्टेप 4: अब review पर क्लिक करे।
  • स्टेप 5: अब except पर क्लिक करे।

अब आप collaboration में ऐड हो चुके हैं।

पुरानी पोस्ट मे invite collaborators कैसे करे

  • स्टेप 1: सबसे पहले इंस्टाग्राम को ओपन करे।
  • स्टेप 2: अब अपने प्रोफाइल पर क्लिक करे।
  • स्टेप 3: अब आपको जिस पोस्ट मे invite collaboration करना है उस पोस्ट को सिलेक्ट करे।
  • स्टेप 4: अब 3 डॉट्स पर क्लिक करे।
  • स्टेप 5: अब Edit पर क्लिक करे
  • स्टेप 6: अब add collaborators पर क्लिक करे।
  • स्टेप 7: invite collaborators पर क्लिक करे।
  • स्टेप 8: अब जिसको collaborators करना है उसकी आयडी सर्च करे।
  • स्टेप 9: अब उस आयडी पर क्लिक कर
  • स्टेप 10: अब उपर कन्फर्म पर क्लिक करे।
  • स्टेप 11: फिर एक बार कन्फर्म पर क्लिक करे।

अब आप की पोस्ट collaboration हो गयी हैं।

इस लेख में हमने आपको instagram par collaboration kaise kare इसके बारें में विस्तार से जानकारी दी हैं। ऐसी ही जानकारी रोजाना पढने के लिए ब्लॉग रोजाना विजिट करें।

Leave a Comment