instagram par post kaise kare: इन्स्टाग्राम ऐप के बारें में हम सब तो जानते ही हैं। इन्स्टाग्राम एक पोपुलर सोशल मिडिया हैंडल हैं। जिसपर हम अपना अकाउंट बना सकते हैं। इसपर अकाउंट बनाना बिलकुल मुफ्त होता हैं। हम इन्स्टाग्राम पर अपने कई अकाउंट और पेज बनाकर उसे ग्रो कर सकते हैं। इन्स्टाग्राम पर हम पोस्ट और रील्स डालते रहते हैं।
कई लोग इन्स्टाग्राम पर नया नया अकाउंट बना लेते हैं लेकिन उन्हें इन्स्टाग्राम पर पोस्ट कैसे की जाती हैं इसके बारें में जानकारी नही होती। इस लेख में हम आपको इन्स्टाग्राम पर पोस्ट डालने की प्रक्रिया स्टेप बाय स्टेप बताने वाले हैं।
इसे भी पढ़ें:
इन्स्टाग्राम पर रील सेव करना सीखें, इन आसान तरीको की मदत से
instagram par post kaise kare
- स्टेप 1: इंस्टाग्राम ओपन करे।
- स्टेप 2: अब + वाले आयकॉन पर क्लिक करे।

- स्टेप 3: अब आपको जिस फोटो को पोस्ट करना है उसपर क्लीक करके उसे सिलेक्ट करें।
- स्टेप 4: अब Next पर क्लिक करे।
- स्टेप 5: फिर से Next पर क्लीक करे।
- स्टेप 6: add a caption पर क्लिक करके कॅप्शन डाले।
- स्टेप 7: अगर आपको किसी दुसरे इन्स्टाग्राम यूजर को पोस्ट में टैग करना है तो Tag people पर क्लिक करे।
- स्टेप 8: अब invite collaborators पर क्लिक करे।
- स्टेप 9: सर्च बार मे जाये और आपको जिसको टैग करना है उसकी इन्स्टाग्राम आयडी सर्च करे।
- स्टेप 10: अब उस आयडी पर क्लिक करे।
- स्टेप 11: उपर दिये गये डन वाले ऑप्शन वर क्लिक करे।
- स्टेप 12: Add location पर क्लिक करे।
- स्टेप 13: अब सर्च बार मे जाये और जिस जगह की लोकेशन डालने है उसे सर्च करे।
- स्टेप 14: अब उस लोकेशन पर क्लिक करे।
- स्टेप 15: Add Music पर क्लिक करे।
- स्टेप 16: Search music में जाकर आपको जिस म्युझिक को पोस्ट पर डालना है उसे सिलेक्ट करके उस म्युझिक पर क्लिक करे।
- स्टेप 17: अब उपर दिये गए कन्फर्म वाले ऑप्शन वर क्लिक करे।
- स्टेप 18: यहा पर और भी सेटिंग्स दी हुई है अब अपने हिसाब से यहा पर चेंज कर सकते है।
- स्टेप 19: अब नीचे दिये गये share वाले ऑप्शन पर क्लिक करे।

स्टेप 20: कुछ ही सेकंड में आपकी फोटो पोस्ट हो चुकी है।