इन्स्टाग्राम की पुरानी स्टोरी का करें इन तरीकों से इस्तेमाल | instagram par purani story kaise dekhe

instagram par purani story kaise dekhe: इन्स्टाग्राम एक फेमस सोशल मिडिया प्लेटफार्म हैं। हमारे देश में पिछले कुछ सालों में इन्स्टाग्राम बहुत पोपुलर हुआ हैं। हमारे देश में लगभग हर मोबाइल में इन्स्टाग्राम ऐप डाउनलोड हैं। कई स्मार्टफोन यूजर्स तो दिन में कई घंटो तक इन्स्टाग्राम चलाते रहते हैं। इससे हम इन्स्टाग्राम की लोकप्रियता का अंदाजा लगा सकते हैं।

इन्स्टाग्राम पर हम अक्सर स्टोरी डालते रहते हैं। इन्स्टाग्राम हमें पुरानी स्टोरी देखने का भी फीचर देता हैं। मतलब हमने 24 घंटे से पहले जो स्टोरी डाली थी वह हम देख सकते हैं। इसी के साथ हम पुरानी स्टोरी का अलग अलग तरीकों से इस्तेमाल कर सकते हैं।

instagram par purani story kaise dekhe

  • स्टेप 1: सबसे पहले इन्स्टाग्राम ओपन करे।
  • स्टेप 2: प्रोफाईल वाले आयकॉन पर क्लिक करे।
  • स्टेप 3: अब 3 लाइंस पर क्लिक करे।
instagram par purani story kaise dekhe
  • स्टेप 4: archive पर क्लिक करे।
instagram par purani story kaise dekhe
  • स्टेप 5: अब उपर क्लिक करे अब उनमे से story archives पर क्लिक करे।
instagram par purani story kaise dekhe
  • स्टेप 6: आपके सामने जो भी स्टोरी कुछ दिनों पहले डाली थी वह दिखाई देगी।

इसे भी पढ़ें:

इन्स्टाग्राम पर पोस्ट कोलेबरेशन कैसे करे?

पुरानी स्टोरी को डिलीट कैसे करे

  • स्टेप 1: सबसे पहले इंस्टाग्राम ओपन करे।
  • स्टेप 2: प्रोफाइल वाले आयकॉन वर क्लिक करें।
  • स्टेप 3: अब 3 लाईन्स पर क्लिक करे।
  • स्टेप 4: archive पर क्लिक करे।
  • स्टेप 5: अब उपर क्लिक करे उनमें से story archives पर क्लिक करे।
  • स्टेप 6: आपको जिस भी स्टोरी को डिलीट करना है उसपर क्लिक करे
  • स्टेप 7: नीचे दिये गये 3 डॉट्स पर क्लिक करे।
 instagram par purani story kaise dekhe
  • स्टेप 8: अब delete पर क्लिक करें
 instagram par purani story kaise dekhe
  • स्टेप 9: फिरसे delete पर क्लीक करें।
 instagram par purani story kaise dekhe

अब थोडी देर बाद आपकी स्टोरी डिलीट हो जायेगी।

पुरानी स्टोरी गॅलरी मे सेव कैसे करे


स्टेप 1: सबसे पहले इंस्टाग्राम ओपन करे।
स्टेप 2: अब प्रोफाइल वाले आयकॉन वर क्लिक करे।
स्टेप 3: अब 3 लाइन्स पर क्लिक करे।
स्टेप 4: archive पर क्लिक करे।
स्टेप 5: उपर क्लिक करे उसमें से story archive को सिलेक्ट करे।
स्टेप 6: अब आप को स्टोरी को सेव करना है उसपर क्लिक करे।
स्टेप 7: नीचे दिये गये 3 डॉट्स पर क्लिक करे।

 instagram par purani story kaise dekhe
  • स्टेप 8: अब save video पर क्लीक करें
 instagram par purani story kaise dekhe


कुछ ही देर में आपके मोबाइल की गैलरी में स्टोरी सेव हो जायेगी।

इंस्टाग्राम की पुरानी स्टोरी किसी को शेयर कैसे करे

स्टेप 1: सबसे पहले इंस्टाग्राम ओपन करे।
स्टेप 2: प्रोफाईल वाले आयकॉन पर क्लिक करें।
स्टेप 3: 3 लाइन्स पर क्लिक करे।
स्टेप 4: archive पर क्लिक करे।
स्टेप 5: उपर क्लिक करके story Archive को सिलेक्ट करे।
स्टेप 6: अब आपको जो स्टोरी को दुसरे को शेअर करना है उसपर क्लिक करे।
स्टेप 7: अब 3 डॉट्स पर क्लिक करे।
स्टेप 8: send to पर क्लिक करे।

 instagram par purani story kaise dekhe
  • स्टेप 9: जिसको स्टोरी सेंड करनी है उसके प्रोफाईल पर क्लिक करे।
  • स्टेप 10: नीचे दिये गये send वाले ऑप्शन पर क्लिक करे।
 instagram par purani story kaise dekhe

अब कुछ ही सेकंड में आपकी स्टोरी उसे सेंड हो जायेगी।

पुरानी स्टोरी हायलाईट मे कैसे जोडे

  • स्टेप 1: सबसे पहले इन्स्टाग्राम ओपन करे।
  • स्टेप 2: प्रोफाइल वाले ऑप्शन क्लिक करें।
  • स्टेप 3: अब 3 लाईन पर क्लिक करे।
  • स्टेप 4: archive पर क्लिक करे।
  • स्टेप 5: उपर क्लिक करके story archive को सिलेक्ट करे।
  • स्टेप 6: जिस स्टोरी को हायलाईट में जोडना है उसपर क्लिक करे।
  • स्टेप 7: अब highlights पर क्लिक करे।
instagram par purani story kaise dekhe
  • स्टेप 8: अब new पर क्लिक करे।
  • स्टेप 9: अब add पर क्लिक करे।
instagram par purani story kaise dekhe

कुछ ही देर में आपकी स्टोरी हायलाईट मे ऐड हो जायेगी।

स्टोरी को हायलाईट से कैसे निकाले

  • स्टेप 1: इंस्टाग्राम ओपन करे।
  • स्टेप 2: प्रोफाईल वाले आयकॉन पर क्लिक करे।
  • स्टेप 3: जिस हायलाईट से स्टोरी को निकालना है उस हायलाईट पर क्लिक करे।
  • स्टेप 4: अब 3 डॉट्स पर क्लिक करे।
  • स्टेप 5: अब remove form highlight पर क्लिक करे।
instagram par purani story kaise dekhe
  • स्टेप 6: Remove video पर क्लीक करे
instagram par purani story kaise dekhe

कुछ ही देर में आपकी स्टोरी हायलाईट से निकल जायेगी।

पुरानी स्टोरी फिरसे स्टोरी पर कैसे डाले


स्टेप 1: इंस्टाग्राम ओपन करे।
स्टेप 2: प्रोफाईल वाले आयकन पर क्लिक करे।
स्टेप 3: अब 3 लाईन पर क्लिक करे।
स्टेप 4: archive पर क्लिक करे।
स्टेप 5: उपर क्लिक करके story archive को सिलेक्ट करे।
स्टेप 6: अब आपको जिस स्टोरी को फिरसे स्टोरी पर डालना है उसे सिलेक्ट करे।
स्टेप 7: अब share पर क्लिक करके your story पर क्लीक करें।

instagram par purani story kaise dekhe


कुछ ही देर में आपकी पुरानी स्टोरी फिर से स्टोरी पर लग जायेगी।

Leave a Comment