iphone vs Android
iphone vs Andriod: जब भी मोबाइल्स में कम्पेरिजन होता हैं तो सबसे पहले iphone और Android का कम्पेरिजन होता हैं क्योंकि यह स्मार्टफोन्स हमेशा ट्रेंड में रहते हैं। वैसे तो Android मोबाइल बजट में सस्ता होता है और रोजमर्रा के इस्तेमाल के लिए भी अच्छा होता है.
फिर भी iphone की फॉलोविंग कुछ कम नही हैं। iphone लेने का कई लोगो का सपना होता हैं। इसी कंपेरिजन को नजर रखते हुए हम आज इस लेख में iphone vs Android के बारें में जानने वाले हैं।
वैसे तो iphone स्टेटस का सिमबॉल बन चूका हैं। तुलना की जाये तो फीचर्स के मामले में Android iphone के सामने कही नही ठहरता लेकिन कीमत में भी उतना ही फर्क हैं। इस लेख में हम अनेक मुद्दों को नजर रखते हुए iphone और Android में क्या फर्क है इसके बारें में जानने वाले हैं।
ऑपरेटिंग सिस्टम
iphone और Android में सबसे बड़ा अंतर ऑपरेटिंग सिस्टम का हैं। iphone ऐपल कंपनी बनाती है और इसका ऑपरेटिंग सिस्टम iOs हैं। इसी के साथ Android गूगल ने बनाया हैं। गूगल ने इसे अपने पास न रखकर दुनियाभर की कंपनीयों को बेच रखा हैं।
इसे भी पढ़ें:
पुराना फोन बेचे एक अच्छी कीमत पर ,यहां मिलती हैं, सबसे ज्यादा किमत
कैमरा
iphone और Android में कैमरा का सबसे बड़ा अंतर माना जाता हैं। फोटोग्राफी के शौक़ीन लोग सिर्फ कैमरा के लिए ही iphone खरीद लेते हैं। iphone में क्वालिटी फोटोज आते हैं। उसके मुकाबले Android में उतने क्वालिटी फोटोज नही आते।
iphone कैमरा क्वालिटी के लिए सबसे बेहतर माना जाता हैं। iphone लगभग DSLR कैमरा को टक्कर देता हैं। iphone का कैमरा कम रोशनी मे भी अच्छा प्रदर्शन करने मे सक्षम हैं। इसी के साथ android फ़ोन की camera क्वालिटी उतनी भेहतर नही होती।
Android फ़ोन की ज़ूम क्षमता iphone से बेहतर होती हैं।
सुरक्षा
android के मुकाबले iphone ज्यादा सुरक्षित होता है. ऐपल एक स्वतंत्र सिस्टम हैं। जिसकी वजह से ऐपल ज्यादा सुरक्षित होता हैं। इससे सुरक्षा बेहतर होती हैं। स्वतंत्र व्यवस्था होने के कारण आने वाली समस्याओं को जल्द ही सुलझाया जाता हैं।
Android एक ओपन ऑपरेटिंग सिस्टम है जिसकी वजह से डेवलोपर्स इसमें अनेक बदलाव कर सकते हैं। इसकी वजह से हैकिंग होने का खतरा बढ़ सकता हैं। इससे सुरक्षा में कुछ दिक्कतें आ सकती हैं. जिसकी वजह से समय समय पर अपडेट्स की आवश्यकता होती हैं।
प्रोसेसर
Android में अनेक अलग अलग चिपसेट्स का उपयोग किया जाता हैं। क्वालकॉम, स्नैपड्रेगन, मीडियाटेक, डायमेंसिटी, एन्क्सीनॉस जैसे अलग अलग चिपसेट्स Android में इस्तेमाल किये जाते हैं।
iphone ऐपल कंपनी द्वारा बनाया जाता हैं। ऐपल द्वारा डिज़ाइन किया गया प्रोसेसर खुद ऐपल ने बनाया गया हैं।
बैटरी
Android मोबाइल की बैटरी अनेक अलग अलग चार्जर से चार्ज की जा सकती हैं। इससे मोबाइल की बैटरी को ज्यादा प्रोब्लेम नही होता।
iphone उच्च गुणवत्ता वाला फोन है इसीलिए iphone के लिए बेहतर चार्जिंग टेक्निक का उपयोग किया जाता हैं।
बिल्ड क्वालिटी
iphone की बिल्ड क्वालिटी भी बेहतर हैं। इसे बनाने के लिए उच्च सामग्री का इस्तेमाल किया जाता हैं। इससे यह स्मार्टफोन ज्यादा दिन तक चलता हैं।
Android मोबाइल्स में क्वालिटी में भिन्नता होती हैं। इनमें से कुछ डिवाइस उच्च क्वालिटी वाली होती हैं। इसकी वजह से Android कम क्वालिटी वाले होते हैं।
कीमत
iphone की कीमत और Android फोन की कीमत में बहुत ज्यादा अंतर हैं. iphone की कीमत ज्यादा होती है बल्कि Android फोन की कीमत उसके मुकाबले कम होती हैं.
ऐप्स
iphone और Android के ऐप्स में अनेक बदलाव होते हैं. इनमें से कई ऐप्स सेम होते है लेकिन iphone में हम Android के जैसे थर्ड पार्टी ऐप्स इस्तेमाल नही कर सकते.
अगर आप नया फोन खरीदना चाहते हों और आप कन्फुज हों की iphone खरीदें या Android फोन तो यह लेख आपकी काफी मदद कर सकता हैं. इस लेख में हमने सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर जानकारी दी हैं.
Mast mahiti hai 💯🙏✌️👏