जिओ का बैलेंस चेक करने के यह है आसान तरीके | Jio ka balance kaise check kare

Jio ka balance kaise check kare: जिओ भारत की सबसे बड़ी नेटवर्क प्रोवाइडर हैं। हमारे देश में जिओ सिम करोड़ों लोग इस्तेमाल करते हैं।‌ जिओ का नेटवर्क सबसे तेज होता है इसीलिए लोग जिओ का इस्तेमाल करना पसंद करते हैं लेकिन कई बार हमें किसी कारण से जियो का बैलेंस चेक करना पड़ता है। आज हम इसी के बारे में जानने वाले हैं।

कई बार हमारे मोबाइल का नेटवर्क नहीं चलता। ऐसी स्थिति में हमें मोबाइल का नेटवर्क चेक करने की जरूरत पड़ती है। ‌कई लोगों को jio ka balance kaise check kare इसके बारें में जानकारी नहीं है इसीकारण आज हम आपको जिओ का बैलेंस चेक करने के कई तरीके बताने वाले हैं।

Jio ka balance kaise check kare

My Jio से jio ka balance kaise check kare

My Jio की मदद से आप आसानी से अपने जियो मोबाइल का बैलेंस आसानी से चेक कर सकते हों।

my jio

  • स्टेप 1: इस लिंक पर क्लिक करके माय जिओ डाउनलोड करके ऐप ओपन करें
  • स्टेप 2: अब अपना मोबाइल नंबर डालें।
  • स्टेप 3: अपने जिओ नंबर पर एक ओटीपी आएगा उसे बताये गये स्थान पर डालें।
  • स्टेप 3: अब आप माय जिओ के होम पेज पर आ जाएंगे।
  • स्टेप 4: नीचे स्क्रोल करके यहां पर क्लिक करें।
jio ka balance kaise check kare
  • स्टेप 5: अब View plan पर क्लीक करें
Jio ka balance kaise check kare
  • स्टेप 6: अभी यहां पर आपको इंटरनेट डाटा के इस्तेमाल और रिचार्ज के बारे में सारी जानकारी मिल जाएगी।
Jio ka balance kaise check kare

यह भी पढ़ें:

एअरटेल का बैलेंस चेक करने के यह है 5 आसान तरीकें

jio की वेबसाइट से jio ka balance kaise check kare

jio.com

  • स्टेप 1: ऊपर दिए लिंक पर क्लिक करें।
  • स्टेप 2: अपना मोबाइल नंबर डालें
  • स्टेप 3: अपने मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा उसे बताये गये स्थान पर डालें।
  • स्टेप 4: अब आपको जिओ का होम पेज दिखाई देगा।
  • स्टेप 5: नीचे स्क्रोल करके View Plan पर क्लीक करें
Jio ka balance kaise check kare


अब अपने इंटरनेट डाटा का कितना इस्तेमाल किया है किसी के साथ रिचार्ज के बारे में भी सारी जानकारी मिल जाएगी।

Jio ka balance kaise check kare

मिस्ड कॉल देकर jio ka balance kaise check kare

मिस्ड कॉल देकर भी आप अपने जिओ नंबर का बैलेंस चेक कर सकते हों। यह सबसे आसान तरीका है जिओ सिम का बैलेंस चेककरने का। तो आईए जानते हैं इसके बारे में विस्तार से ‌

  • स्टेप 1: मोबाइल का डायलर पैड ओपन करें।
  • स्टेप 2: 1299 डायल करें
  • स्टेप 3: अब कॉल लगाकर इस नंबर पर मिस्ड कॉल दें।‌
  • स्टेप 4: अब आपके मोबाइल पर एक मैसेज आएगा उसमें आपके जिओ सिम में मौजूद रिचार्ज प्लान, इंटरनेट डाटा, SMS प्लान के बारे में सारी जानकारी मिल जाएगी।

यह भी पढ़ें:

एअरटेल, जिओ और वीआय का सिम ब्लॉक करना है तो जानें यह तरीकें

कस्टमर केयर की मदद से jio ka recharge kaise check kare

कस्टमर केयर की मदद लेकर आप अपने जिओ नंबर का बैलेंस चेक कर सकते हैं इसके लिए नीचे दिए गए स्टेप्स फॉलो कीजिए।

  • स्टेप 1: 199, 198, 1991 इन तीनों में से कोई भी एक नंबर डायल करें।
  • स्टेप 2: अब अपनी भाषा चुनें
  • स्टेप 3: अब आपको आपके रिचार्ज प्लान के बारे में जानकारी दी जाएगी अगर उसमें जानकारी नहीं दी गयी तो एक ऑप्शन आएगा रिचार्ज प्लान के बारे में जानकारी पाने का उसके हिसाब से अंक दबाएं।
  • स्टेप 4: अब आपको आपके रिचार्ज प्लान के बारे में सारी जानकारी मिल जाएगी।

इन सारे तरीकों का इस्तेमाल करके अपने जिओ नंबर का बैलेंस चेक कर सकते हों।

इस लेख में हमने jio ka balance kaise check kare इसके आपको 4 आसान तरीके बताये हैं. ऊपर दिए स्टेप्स को फॉलो करके आप आसानी से अपने जिओ सिम का बैलेंस चेक कर सकते हों.

ऐसी ही टेक्नोलोजी से रिलेटेड जानकारी आपको हररोज पढने के लिए रोजाना हमारा ब्लॉग पढ़ें. जिसमें हम हररोज टेक्नोलोजी से रिलेटेड न्यूज़ और अन्य जानकारी डालते रहते हैं.

Leave a Comment