Mobile Fast Charge kaise kare: आज कल हर कोई मोबाइल इस्तेमाल कर रहा हैं। मोबाइल हमारे जीवन का एक महत्वपूर्ण भाग बन चूका हैं। मोबाइल का उपयोग वर्तमान समय में अनेक कामों के लिए हो रहा हैं इसलिए मोबाइल में हर वक्त चार्जिंग होना बहुत जरुरी होता हैं। कई बार हमें बाहर जाना होता हैं ऐसे समय में हम चाहते है की हमारा मोबाइल जल्द से जल्द चार्ज हों।
Mobile Fast Charge kaise kare
जाने अनजाने में ऐसी अनेक गलतियां कर देते हैं जिससे हमारा मोबाइल जल्दी चार्ज नही हो पाता हैं। मोबाइल जल्दी चार्ज होने के लिए आपको अनेक चीजों का ख्याल रखना जरुरी होता हैं। इस लेख में हम आपको मोबाइल फटाफट चार्ज होने के कई आसान तरीके बताने वाले हैं।
मोबाइल फुल चार्ज ना करें
अक्सर हम मोबाइल चार्जिंग करते समय 100% चार्जिंग होने के बाद ही मोबाइल चार्जिंग से हटा लेते हैं लेकीन आपको पता नही होगा की 100% चार्जिंग करने से मोबाइल की बैटरी डैमेज हो जाती हैं इसीलिए हमेशा मोबाइल की चार्जिंग ज्यादा से ज्यादा 95% तक करें।
ओरिजिनल चार्जर इस्तेमाल करें
कई बार हमारे मोबाइल का ओरिजिनल चार्जर गुम जाता हैं, ख़राब हो जाता हैं या ख़राब इलेक्ट्रिसिटी की वजह से उड़ जाता हैं। ऐसे समय हम दुकान से सस्ता चार्जर खरीद लेते हैं। जिससे हमारा मोबाइल स्लो चार्जिंग होने लगता हैं।
ओरिजिनल चार्जिंग केबल का इस्तेमाल करे
मोबाइल में फ़ास्ट चार्जिंग होने में चार्जर का जितना बड़ा रोल चार्जर का होता हैं उतना ही बड़ा रोल चार्जिंग केबल का होता हैं। ओरिजिनल केबल हमेशा आपके मोबाइल की चार्जिंग को फ़ास्ट होने देती हैं इसलिए हमेशा ओरिजिनल चार्जिंग केबल का इस्तेमाल करें।
यह भी पढ़ें:
मिनटों में रिज्यूम बनाना सीखें, बहुत आसान हैं तरीका
मोबाइल बार बार चार्जिंग पर ना लगाएं
कई लोगों को यह आदत होती हैं की जैसे ही मोबाइल की चार्जिंग 60- 65% परसेंट हो जाती हैं वह तुरंत ही अपना मोबाइल फिर से चार्जिंग पर लगा देते हैं। इमरजेंसी के लिए कभी कभी ऐसा करना ठीक हैं परन्तु हर बार मोबाइल लगातार चार्जिंग करने से मोबाइल की बैटरी डैमेज हो जाती हैं और मोबाइल फ़ास्ट चार्जिंग नही हो पाता।
मोबाइल स्विच ऑफ करें
जरुरत ना होने पर मोबाइल चार्जिंग पर लगाते समय स्विच ऑफ करें। जिससे मोबाइल में चल रही बैकग्राउंड प्रोसेस बंद हो जाती हैं और मोबाइल तेजी से चार्ज होने लगता हैं।
मोबाइल अपडेट रखें
मोबाइल में समय समय पर अपडेट्स आते रहते हैं। जिसमें मोबाइल सुरक्षा और अन्य कई चीजों में सुधार किया जाता हैं। मोबाइल में कई ऐसे बग्स होते हैं जिससे मोबाइल सुरक्षा और परफोर्मेंस में बाधाएं आ सकती हैं। अपडेट में यह बग्स फिक्स किये जाते हैं। जिससे मोबाइल की चार्जिंग स्पीड भी बढ़ जाती हैं।
इंटरनेट डाटा बंद रखें
आजकल हम पुरे समय मोबाइल का इंटरनेट डाटा ओन रखते हैं। मोबाइल चार्जिंग पर लगाते समय भी हम मोबाइल का डाटा ऑफ करना भूल जाते हैं। मोबाइल का इंटरनेट डेटा ओन होने से मोबाइल के प्रोसेसर पर लोड पड़ता हैं और प्रोसेसर गर्म हो जाता हैं। जिससे मोबाइल की चार्जिंग स्पीड कम हो जाती हैं इसलिए जरुरत न होने पर मोबाइल का इंटरनेट बंद रखें।
चार्जिंग मोड़ ओन करें
आजकल अधिकतर मोबाइल में चार्जिंग मोड़ का नया फीचर आ रहा हैं। जिससे मोबाइल फ़ास्ट चार्ज हो जाता हैं इसीलिए मोबाइल चार्जिंग पर लगाते समय हमेशा चार्जिंग मोड़ ओन रखें।
मोबाइल रात भर चार्ज ना करें
इलेक्ट्रीसिटी की दिक्कतों के कारण कई लोग मोबाइल रातभर चार्जिंग पर लगा देते हैं। ऐसा करना मोबाइल की बैटरी के सेहत के लिए हानिकारक हो सकता हैं इसलिए कभी भी मोबाइल ज्यादा देर तक या रातभर चार्जिंग पर ना लगाएं।
फोन को ठंडा रखें
चार्जिंग के दौरान हमेशा मोबाइल ठंडी जगह पर रखें। गर्मी के दिनों में अक्सर यह समस्या आती हैं। मोबाइल ज्यादा गर्म होने पर तुरंत चार्जिंग पर लगाने से बचें। मोबाइल धुप में ना रखें। चार्जर भी ज्यादा गर्म हो रहा हों तो थोड़ी देर उसे बंद करें।
ऐप्स बंद रखें
मोबाइल चार्जिंग के दौरान मोबाइल में चल रहे ऐप्स हमेशा बंद रखें। जिससे मोबाइल के प्रोसेसर पर लोड नही पड़ता और मोबाइल फ़ास्ट चार्जिंग होने लगता हैं।
मोबाइल का कवर हटा दें
मोबाइल गर्म होने का एक महत्वपूर्ण कारण मोबाइल का कवर भी होता हैं। मोबाइल में कवर लगाने के कारण मोबाइल से पैदा हुई हीट ठीक से बाहर नही जा पाती और मोबाइल ज्यादा गर्म होने लगता हैं। मोबाइल चार्जिंग पर लगाने के बाद मोबाइल गर्म हो जाता हैं और कवर के कारण कुछ ज्यादा ही गर्म हो जाता हैं। जिससे मोबाइल की चार्जिंग स्पीड कम हो जाती हैं।
इसलिए मोबाइल चार्जिंग पर लगाने के बाद हमेशा मोबाइल का कवर हटा दें। जिससे मोबाइल फ़ास्ट चार्ज हो जाएगा।
हमने आपको Mobile Fast charge kaise kare इस लेख में मोबाइल तेजी से चार्ज करने के लिए 12 तरीकें बताएं हैं। जिनका इस्तेमाल करके आप आसानी से अपना मोबाईल कम समय में ज्यादा चार्ज कर सकते हों।