अगर आपका भी Mobile hang ho raha hai तो यह लेख आपके लिए हैं। आजकल मोबाइल इस्तेमाल करना आम बात हो चुकी हैं। हर कोई मोबाइल का इस्तेमाल कर रहा हैं। करे भी क्यु ना, मोबाइल आजकल हर किसी की जरुरत बन चुकी हैं। मोबाइल की वजह से आजकल अनेक काम चुटकियों में हो जाते हैं। इसलिए मोबाइल में लोड बढ़ जाता हैं और मोबाइल हैंग हैंग चलने लगता हैं।
Mobile hang ho raha hai
हमारे मोबाइल में गेम्स, ऐप्स, फोटोज, विडीयोज, डाक्यूमेंट्स भरे पड़े होते हैं। जिससे मोबाइल हैंग होने लगता हैं लेकिन इसके बावजूद कई ऐसे कारण होते हैं जिससे मोबाइल हैंग होने लगता हैं। हम भी मोबाइल का इस्तेमाल करते समय कई एसी गलतियां करते हैं जिससे भी मोबाइल हैंग हो जाता हैं।
इस लेख में हम आपको कई ऐसे तरीके बताने वाले हैं जिससे आपका कितना भी पुराना मोबाइल क्यु ना हों कभी हैंग नही होगा।
मोबाइल का स्टोरेज खाली करें
मोबाइल में हम ज्यादा फोटोज, विडीयोज, डाक्यूमेंट्स रखते हैं जिससे भी मोबाइल हैंग होने लगता हैं। हमारे मोबाइल कई ऐसे बिना काम के फोटोज और विडीयोज होते हैं। जो हम डिलीट नही करते। ऐसी बिना काम की चीजें मोबाइल में ना रखें। जिससे मोबाइल हैंग नही होगा।
यह भी पढ़ें:
आप भी मोबाइल का स्टोरेज भरने से हों परेशान तो किजिएं इन तरीकों का इस्तेमाल
अनावश्यक ऐप्स हटा दें
हम आवश्यकता के अनुसार मोबाइल में अनेक ऐप्स डाउनलोड कर लेते हैं। हमारे मोबाइल में कई ऐप्स की बार बार जरुरत पड़ती हैं लेकिन कई ऐप्स ऐसे होते हैं जिनकी जरुरत हमें कभी कभी पड़ती हैं। ऐसे ऐप्स डाउनलोड करके काम होने के बाद हम उन्हें डिलीट करना भूल जाते हैं। यह भी एक वजह हैं मोबाइल हैंग होने की।
इसीलिए हमेशा काम होने के बाद ऐप्स डिलीट कर दें। कभी कभी जरुरत पड़ने वाले ऐप्स मोबाइल से डिलीट करके जरुरत पड़ने पर फिरसे डाउनलोड करना अच्छा ऑप्शन हैं।
ज्यादा गेम्स ना रखें
हम अक्सर मोबाइल में ज्यादा गेम्स डाउनलोड करके रखते हैं। कई गेम्स ज्यादा हेवी होती हैं। कई बार छोटे बच्चे मोबाइल में बहुत ज्यादा गेम्स डाउनलोड करके रखते हैं। जिससे मोबाइल का स्टोरेज भर जाता हैं इसीलिए हमेशा मोबाइल में कम से कम गेम्स रखें और ज्यादा हेवी गेम्स ना रखें।
बैकग्राउंड ऐप्स बंद रखें
हम अक्सर मोबाइल में अनेक काम करते रहते हैं। इसीलिए हम एकसाथ अनेक ऐप्स चलाते हैं। फिर ऐप्स का काम होने के बाद हम उन ऐप्स को बैकग्राउंड से रिफ्रेश नही करते इसलिए मोबाइल हैंग होने लगता हैं। हमेशा किसी ऐप का का होने के बाद उसे बैकग्राउंड से हटा दीजिए। जिससे मोबाइल हैंग नही होगा।
ऐप्स का कैशे क्लिअर करें
हम मोबाइल में अनेक ऐप्स चलाते रहते हैं। हम किसी ऐप को जितना चलाते हैं उतना उस ऐप में कैशे बढ़ जाता हैं। ऐप्स में ज्यादा कैशे होने से मोबाइल हैंग चलने लगता हैं इसलिए समय समय पर हर ऐप का कैशे क्लिअर करना जरुरी हो जाता हैं।
नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कीजिये और जानिए किसी भी ऐप का कैशे कैसे क्लिअर करें।
जिस ऐप का कैशे क्लिअर करना हैं उसपर टैप करके रखें।
अब App info पर क्लिअर करें।
अब Storage usage पर क्लीक करें।
अब Clear Cashe पर क्लीक करें।
ऐसे ही समय समय पर हर ऐप का कैशे क्लिअर करते रहें। जिससे आपका मोबाइल हैंग नही होगा।
मोबाइल रिस्टार्ट करें
जब भी आपका मोबाइल हैंग हो रहा है तो मोबाइल रिस्टार्ट करना जरुरी हैं। रिस्टार्ट करने से मोबाइल की मेमोरी क्लिअर हो जाती हैं और मोबाइल का प्रदर्शन बेहतर हो जाता हैं। हम कई ऐप्स एकसाथ चलाते हैं जिससे मोबाइल के प्रोसेसर पर लोड पड़ता हैं। मोबाइल रिस्टार्ट करने से मोबाइल एकदम फ्रेश चलने लगता हैं।
फोन क्लीनर का उपयोग करें
मोबाइल क्लीनर का उपयोग करना भी मोबाइल का प्रदर्शन बेहतर बना सकता हैं और मोबाइल हैंग होने की परेशानी से आपको छुटकारा मिल सकता हैं। ऊपर दिए गए लिंक पर क्लीक करके आप मोबाइल क्लीनर ऐप डाउनलोड कर सकते हों। यह ऐप आपके मोबाइल को पूरी तरह से क्लीन कर देते हैं।
सॉफ्टवेयर अपडेट करते रहें
मोबाइल का सॉफ्टवेअर अपडेट करने से भी आपको मोबाइल हैंग होने से होने वाली परेशानी से छुटकारा मिल सकता हैं। मोबाइल कंपनी समय समय पर मोबाइल के लिए अपडेट्स लाती रहती हैं। जिसमें मोबाइल में मौजूद छोटे- छोटे ग्लीच पर काम किया जाता हैं। इसी के साथ मोबाइल की स्पीड और कार्यक्षमता बढ़ाने सॉफ्टवेअर अपडेट्स आते रहते हैं।
इसीलिए कंपनी की तरफ से अपडेट आने के बाद तुरंत ही मोबाइल अपडेट करते रहें।
फैक्ट्री रिसेट करें
ऊपर दिए गए सभी तरीकों का इस्तेमाल करने के बाद भी अगर आपका मोबाइल हैंग हो रहा हैं तो आप मोबाइल को फैक्ट्री रिसेट कर सकते हों लेकिन इस बात का ध्यान रखें की फैक्ट्री रिसेट करने के बाद आपके मोबाइल में मौजूद सारा डेटा डिलीट हो जाएगा इसलिए फैक्ट्री करने से मोबाइल का बैकअप जरुर लें।
मोबाइल फैक्ट्री रिरेट करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कीजिये।
मोबाइल की सेटिंग में जाएं।
System settings पर क्लीक करें।
अब नीचे स्क्रोल करके Back up and reset पर क्लीक करें।
अब Reset phone पर क्लीक करें।
Erase all data पर क्लीक करें।
अब आपने मोबाइल का पासवर्ड डाल दें उसके बाद आपका मोबाइल फैक्ट्री रिसेट हो जाएगा।
मोबाइल रूट करें
अगर आपका मोबाइल कुछ ज्यादा ही हैंग हो रहा हैं तो उसे रूट करना भी एक बढ़िया तरीका हैं। मोबाइल रूट करने से हम उसमें मनचाहे बदलाव कर सकते हैं। मोबाइल को कस्टमाइज कर सकते हैं। मोबाइल पर पूरी तरह से खुद का कंट्रोल रख सकते हों।
अगर आपका भी Mobile hang ho raha hai हो ऊपर दिए गए तरीकों का इस्तेमाल करके आप आसानी से इस परेशानी से छुटकारा पा सकते हों। ऐसी ही जानकारी के लिए रोजाना हमारा यह ब्लॉग पढ़ें।