आप भी मोबाइल का स्टोरेज भरने से हों परेशान तो किजिएं इन तरीकों का इस्तेमाल | Mobile ka Storage kaise khali kare

Mobile ka Storage kaise khali kare: दोस्तों, आज के समय में मोबाइल का उपयोग काफी बढ़ चुका हैं। बहुत से काम मोबाइल से ही घर बैठे संभव हो पाते हैं इसीलिए हमें मोबाइल में ज्यादातर डाटा सेव करके रखना पड़ता हैं। इसी के साथ मोबाइल में अलग-अलग कामों के लिए अलग अलग ऐप्स की जरुरत होती हैं। जिससे मोबाइल का स्टोरेज भर जाता हैं।

Mobile ka Storage kaise khali kare

आजकल ज्यादाटार लोग ज्यादा स्टोरेज का मोबाइल खरीदते हैं इसलिए उन्हें स्टोरेज की कोई दिक्कत नहीं होती। लेकिन जिन लोगों के पास पुराने मोबाइल है और उनका स्टोरेज कम है उन्हें स्टोरेज भर जाने से काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है‌ इसीलिए आज हम आपके लिए कई ऐसे तरीके लेकर आए हैं जिसके माध्यम से आप किसी भी मोबाइल का स्टोरेज आसानी से कम कर सकते हों।

बिना काम के ऐप्स डिलीट करें

हम मोबाईल में अक्सर कई ऐप्स डाउनलोड कर लेते है. मोबाइल में कई ऐप्स की जरुरत हमेशा के लिए होती हैं परन्तु कई ऐप्स कुछ ही समय के लिए काम आते हैं. जिने हम बाद में काम होने के बाद भी डिलीट करना भुल जाते हैं. जिससे मोबाइल का स्टोरेज भर जाता हैं। आप काम होने के बाद वह ऐप्स डिलीट कर दें। जिससे आपके मोबाइल का स्टोरेज खाली हो जाएगा।

इसे भी पढ़ें:

आपका भी स्मार्टफोन हो रहा है स्लो चार्ज? इन 12 टिप्स को करें फॉलो

मोबाइल में ज्यादा गेम्स ना रखें

हम मोबाइल में टाइमपास के लिए गेम्स डाउनलोड करते रहते हैं। कई गेम्स ज्यादा हैवी होती हैं। जिससे मोबाइल का स्टोरेज जल्दी भर जाता है। इसलिए कभी भी मोबाइल में ज्यादा गेम्स ना रखें। हमेशा मोबाइल में कम ही गेम्स रखें।

फालतू फोटोज और वीडियोस डिलीट करें

मोबाइल में सोशल मीडिया के कारण ज्यादातर फोटोज और वीडियोज आते रहते हैं। व्हाट्सऐप ग्रुप्स की वजह से ज्यादातर फोटोज और वीडियोज मोबाइल में आते हैं। इसी के साथ हम मोबाइल से अनेक फोटोज खीचते रहते हैं। उनमें से कई फोटोज हमारे काम के नहीं होते।

ऐसे फालतू फोटोज और वीडियोस डिलीट करना हमेशा फायदेमंद होता हैं। फोटोज के मुकाबले वीडियोज से ज्यादातर मोबाइल का स्टोरेज भर जाता हैं। इसीलिए हमेशा मोबाइल से बिना काम के फोटोज और वीडियोस डिलीट कर दें।

बिना काम की फाइल्स डिलीट करें

हमारे मोबाइल में अनेक फाइल्स सेव होती हैं। उनमें से कई फाइल्स हमारे कुछ काम की नहीं होती। या कई बार कई फाइल्स से हमारा काम हो जाता हैं। फिर भी हम मोबाइल में फाइल सेव करके रखते हैं इसीलिए मोबाइल का स्टोरेज बढ़ जाता हैं। इसीकरण मोबाइल में ज्यादा फाइल्स ना रखें।

ऐप्स का कैशे क्लियर करें

हम मोबाइल में किसी काम से अनेक ऐप्स डाउनलोड करते रहते है। कई ऐप्स का हम ज्यादा इस्तेमाल करते हैं। जैसे – व्हाट्सऐप, इंस्टाग्राम, स्नॅपचैट, फेसबुक, यूट्यूब. जिस ऐप का हम ज्यादा इस्तेमाल करते है उन्ही ऐप्स में कॅशे बढ़ जाता हैं. जिससे मोबाईल का स्टोरेज बहुत ज्यादा बढ जाता हैं. इसीलिये समय समय पर मोबाईल में मौजोड ऐप्स का कैशे क्लिअर करना जरुरी हो जाता हैं.

ऐप्स क्लिअर करे

आजकल ज्यादातार लोग सोशल मीडिया पर एक्टिव होते हैं. सोशल मीडिया ऐप्स में अपने दोस्त, रिश्तेदार या अन्य किसी भी व्यक्ति से चैटिंग करने की सुविधा होती हैं. इसीलिए लोग चॅटिंग ऐप्स का ज्यादा इस्तेमाल करते रहते हैं. मोबाईल में ज्यादा चॅटिंग होने के कारण मोबाईल का स्टोरेज बढ जाता हैं. इसिलिये समय समय पर बिना काम की चैट्स डिलीट कर दें।

गूगल ड्राइव का इस्तेमाल करें

गूगल ड्राइव का इस्तेमाल करना हमेशा फायदेमंद होता हैं। मोबाइल में ज्यादा लोड ना हों इसके लिए गूगल ड्राइव का इस्तेमाल किया जाता हैं।

गूगल हमें गूगल ड्राइव के माध्यम से 15 GB क्लाउड स्टोरेज फ्री देता है। जिसमें हम फोटोस, वीडियो, डॉक्यूमेंट्स और फाइल्स अपलोड कर सकते हैं। यह डॉक्यूमेंट सुरक्षित जगह स्टोर करने का सबसे आसान तरीका है।

फोटोज का साइज़ कम करें

reduceimages.com

अगर आप फोटोज के शौक़ीन हैं तो आपके मोबाइल में ज्यादातर फोटोज ही होते हैं. अगर आप फोटोज एडिट करते हैं तो फोटोज का साइज़ बढ़ जाता हैं इसीलिए उपर दिए गए वेबसाईट से आप आसानी से किसी भी फोटो का साइज़ कम कर सकते हों. जिससे आपके मोबाइल का स्टोरेज ज्यादा खर्च नही होता.

इस लेख के माध्यम से हमने Mobile ka storage kaise khali kare इसमें बारे में जानकारी दी है। इन तरीकों का इस्तेमाल करने के बाद आपके मोबाइल का बहुतसा स्टोरेज बच जाएगा.

अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगी हों तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करें जिससे उन्हें भी मदत मिलेगी. ऐसी ही जानकारी के लिए आप रोजाना हमारी वेबसाइट पर विजिट कर सकते हों

Leave a Comment