नया लैपटॉप खरीदते समय यह चीजें ध्यान रखना आवश्य रखें | New laptop buying guide in hindi

New laptop buying guide in hindi: आज के इस टेक्नोलॉजी के युग में हम मोबाइल लैपटॉप कंप्यूटर का ज्यादा से ज्यादा इस्तेमाल करते हैं। आजकल बहुतसी चीजें ऑनलाइन होने के कारण हम लोग इन इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स का ज्यादा से ज्यादा इस्तेमाल करते हैं। अनेक लोग आमतौर लैपटॉप लेना पसंद करते हैं।

लैपटॉप खरीदते समय कई ऐसी चीजें होती है जिनका ध्यान रखना आवश्यक होता हैं। जिससे हमें अनेक फायदे होते हैं और कोई नुकसान नहीं होता। New Laptop buying guide in hindi इस लेख के माध्यम से जानने वाले हैं की नया लैपटॉप खरीदते समय किन चीजों का ध्यान रखना आवश्यक हैं।

New Laptop buying guide in hindi

बजट तय करें

सबसे पहले आपको लैपटॉप कितनी कीमत तक लेना है इसका बजट तय करें। आपको लैपटॉप किस काम के लिए लेना है उसके हिसाब से बजट तय करना आवश्यक हैं।

मार्केट में अनेक अलग-अलग ब्रांड के लैपटॉप‌ उपलब्ध है उनमें से आप अपने काम के हिसाब से बजट तय करें। ऑनलाइन लैपटॉप की कीमत देखें और उसके हिसाब से फीचर देखकर लैपटॉप का बजट तय करें।

जरूरत देखें

आपको किस काम के लिए लैपटॉप की आवश्यकता है यह देखना भी आवश्यक है। गेमिंग, वीडियो एडिटिंग या अन्य हैवी काम आपको करने हैं या फिल्म देखना, टाइपिंग करना या पढ़ाई के लिए लैपटॉप खरीदना है तो उसके हिसाब से लैपटॉप के फीचर्स देखें और लैपटॉप खरीदें।

यह भी पढ़ें:

अब जीरो डाउनपेमेंट करके खरीदे नया मोबाइल, डायरेक्ट होगी होम डिलीवरी

ऑपरेटिंग सिस्टम की जानकारी लें

मार्केट में अलग-अलग ऑपरेटिंग सिस्टम वाले लैपटॉप उपलब्ध हैं। Windows, Linux, macOS इन ऑपरेटिंग सिस्टम पर लैपटॉप चलते हैं। आपने पहले कौनसा ऑपरेटिंग सिस्टम इस्तेमाल किया है जिससे आपको बाद में वह ऑपरेटिंग सिस्टम चलने में आसानी होगी उसके हिसाब से नया लैपटॉप खरीदें

रैम देखें

आज के समय को देखते हुए आपको कम से कम 8GB रैम वाला लैपटॉप खरीदना आवश्यक हैं। जिससे आपको बेसिक काम करने में भी परेशानी नहीं आएगी।

कम रैम वाले लैपटॉप में अनेक प्रॉब्लेम्स आते हैं। जो हमारे लिए काफी नुकसानदायक हो सकता है। ‌ अगर आपको लैपटॉप पर हैवी काम करना है तो कम से कम 16GB रैम होना आवश्यक हैं।

स्टोरेज का चयन करें

आपके लैपटॉप खरीदते समय स्टोरेज देखना काफी आवश्यक होता है। हम जितना ज्यादा स्टोरेज लेंगे उतना ज्यादा लैपटॉप में हम फाइल्स वगैरा रख सकते हैं इसीलिए अपने काम के हिसाब से आपको स्टोरेज का चयन करना है। ‌

अगर आपको लैपटॉप में बहुत ज्यादा फाइल सेव करके रखनी है तो ज्यादा स्टोरेज वाला लैपटॉप खरीदना आपके लिए फायदेमंद हो सकता है।

प्रोसेसर पर ध्यान दें

लैपटॉप में प्रोसेसर काफी महत्वपूर्ण भूमिका अदा करता है क्योंकि लैपटॉप की स्पीड, परफॉर्मेंस सब प्रोसेसर पर निर्भर करता है। अगर आपको गेमिंग के लिए लैपटॉप खरीदना है तो आपको बढ़िया प्रोसेसर खरीदने की जरूरत है जैसे की Intel core i5 और कई प्रोसेसर है. आप उसमें से आपके लिए जो फिट बैठता है वह प्रोसेसर चुनें।

डिस्प्ले की क्वालिटी देखें

लैपटॉप खरीदते समय आपको डिस्प्ले की क्वालिटी देखना भी बहुत आवश्यक है। ‌अपनी आंखों की सेहत का ध्यान रखते हुए आपको एक अच्छी क्वालिटी वाला डिस्प्ले चुनना है जो बाकी कामों के लिए भी फिट बैठता हों।

डिस्प्ले में अनेक प्रकार मौजूद है उनमें से अपने हिसाब से एक बेहतर डिस्प्ले चुनें।

बैटरी बैकअप पर ध्यान दें

नया लैपटॉप खरीदते समय आपको बैटरी बैकअप पर भी ध्यान देना चाहिए। लैपटॉप बैटरी के आधार पर चलता है। लैपटॉप की बैटरी की क्षमता प्रोसेसर, डिस्प्ले‌, ब्राइटनेस, कूलिंग इन चीजों पर भी निर्भर करती है।

मार्केट में कई ऐसे लैपटॉप उपलब्ध है जो एक बार चार्ज करने पर 9 से 10 घंटे तक चल सकते हैं। हमेशा ज्यादा बैटरी बैकअप वाला लैपटॉप खरीदे जो आपके लिए फायदेमंद हो सकता है।

New Laptop buying guide in hindi इस लेख के माध्यम से हमने आपको लैपटॉप खरीदने से पहले किन चीजों का ध्यान रखना चाहिए इसके बारे में जानकारी दी है। ऐसी ही जानकारी के लिए हमारा ब्लॉग रोजाना पढ़ें।

Leave a Comment