ऑनलाइन मोबाइल खरीदते इन चीजों का ध्यान रखें, जिससे नहीं होगा नुकसान | Online mobile buying guide in hindi

Online mobile buying guide in hindi: हम अक्सर मोबाइल खरीदते समय ऑनलाइन मोबाइल खरीदना पसंद करते हैं. ऑनलाइन मोबाइल खरीदना कई मायनों में मददगार होता हैं. हमारे आसपास के शॉप में मोबाइल्स के कई मॉडल्स उपलब्ध नहीं होते. ऐसे में ऑनलाइन मोबाइल खरीदना पड़ता हैं.

ऑनलाइन मोबाइल खरीदते समय कई ऐसी चीजें होती हैं जिनपर ध्यान देना बहुत आवश्यक होता हैं. जिससे हमें नुकसान नहीं होता. तो जानिएं online mobile buying guide in hindi इस लेख के माध्यम से ऑनलाइन मोबाइल खरीदते समय किन चीजों का ध्यान रखना आवश्यक हैं.

Online mobile buying guide in hindi

स्पेसिफिकेशन देखे

ऑनलाइन मोबाइल खरीदने से पहले आपको मोबाइल के स्पेसिफिकेशन देखने हैं। आपको किस प्राइस रेंज में मोबाइल खरीदना है उसके हिसाब से मोबाइल में मौजूद स्पेसिफिकेशन देखें और उन में तुलना करें कि कौन सा मोबाइल खरीदना आपके लिए बेहतर रहेगा।

किमत की तुलना करें

मोबाइल खरीदने से पहले आपको कीमत की तुलना करनी है। आपको जो मोबाइल खरीदना है उसके बारे में पहले अपने आसपास के किसी मोबाइल शॉप में जाकर देखे की उसकी कीमत क्या है और बाद में ई-कॉमर्स वेबसाइट पर जाकर उस मोबाइल की कीमत देखें जिससे आपको कीमत का अंदाजा लग जाएगा।

मोबाइल का कंपैरिजन करें

आपके मोबाइल खरीदने से पहले मोबाइल का कंपैरिजन करना है। आप ऑनलाइन किसी भी मोबाइल का किसी भी मोबाइल के साथ कंपैरिजन कर सकते हों। उससे हमें पता चलता है कि कौन सा मोबाइल हमारे लिए बेहतर है।
पहले कंपैरिजन करें और बाद में ही मोबाइल खरीदे जो आपके लिए फायदेमंद हो सकता है।

यह भी पढ़ें:

मोबाइल पर कवर लगाने के क्या है फायदे और नुकसान

भरोसेमंद वेबसाइट से मोबाइल खरीदें

आजकल मार्केट में अनेक ई-कॉमर्स वेबसाइट उपलब्ध है। ‌ इनमें से कोई वेबसाइट की सेवा बेहतर है लेकिन कई बार ई-कॉमर्स वेबसाइट से ग्राहकों के साथ फ्रॉड होने की घटनाएं भी सामने आई है इसी कारण आपको कोई भी वस्तु खरीदते समय वेबसाइट चुननी हैं।

आप आमतौर पर फ्लिपकार्ट, अमेजॉन इन ई-कॉमर्स वेबसाइट से मोबाइल खरीद सकते हो जो भरोसेमंद हैं।

पेमेंट कैश ऑन डिलीवरी करें

आपको ऑनलाइन मोबाइल खरीदते समय मोबाइल का पेमेंट कैश ऑन डिलीवरी करना है। जो आपके लिए फायदेमंद हो सकता है। अगर आप पहले ही पेमेंट करते हो तो आपके साथ फ्रॉड हो सकता है इसीलिए पेमेंट कैश ऑन डिलीवरी करना आपके लिए बेहतर है।

वारंटी और रिटन पॉलिसी की जानकारी लें

आपको ऑनलाइन मोबाइल खरीदते वक्त मोबाइल की वारंटी और रिटर्न पॉलिसी की जानकारी जरूर लेनी है। अगर मोबाइल में कुछ खराबी है तो 7 दिन के अंदर हम उसे रिटर्न कर सकते हैं उसे रिटर्न पॉलिसी कहते हैं।
और मोबाइल के साथ अपनी एक वारंटी आती है जो हमारे पास होना बहुत आवश्यक हैं।

पार्सल खोलते समय विडिओ बनाएं

आप ऑनलाइन मंगाया पार्सल खोलने के बाद उसे जब खोलने जाते हों तब उसकी विडियो जरुर बनाएं. अगर पार्सल में जो वस्तु आपने मंगाई है वह नहीं मिली तो आपको परेशानी हो सकती हैं. ऐसे में अगर आपके पास विडियो होगी तो आप उसे दिखाकर प्रूफ कर सकते हों इसीलिए पार्सल खोलते समय हमेशा जरुर विडियो बनाएं.

Leave a Comment