PDF बनाना सीखें सिर्फ 5 मिनट में | PDF kaise banaye

PDF kaise banaye: अगर आप भी जानना चाहते हो कि pdf kaise banaye तो यह लेख आपके लिए हैं। पीएफ यह नाम हम अक्सर सुनते रहते हैं क्योंकि हमारे रोजमर्रा की जिंदगी में पीएफ का इस्तेमाल अक्सर होता रहता है। आज का डिजिटल युग हैं। जिसमें हमें डॉक्यूमेंट अक्सर आवश्यकता पड़ती है। जिसके लिए पीडीएफ एक सेफ ऑप्शन है।

पीएफ हम अनेक अलग-अलग कामों के लिए बना सकते हैं। कोई भी डॉक्यूमेंट एक साथ एक लाइन में रखने के लिए पीएफ एक बेहतर ऑप्शन है। पीडीएफ बनाने के फायदे होते हैं। इस लेख के माध्यम से हम Pdf kaise banaye इसके बारे में जानने वाले हैं।

PDF kaise banaye

फोटोज से Pdf kaise banaye

PDF Maker

  • स्टेप 1: इस लिंक पर क्लिक करके Pdf maker ऐप डाउनलोड करें
  • स्टेप 2: अब आप‌ Pdf maker की होम स्क्रीन पर आ जाएंगे
  • स्टेप 3: यहां पर आपको अनेक ऑप्शन दिखाई देंगे उनमें से image to pdf पर क्लिक करें
PDF kaise banaye
  • स्टेप 4: अब जिन फोटोस वीडियो बनानी है उन्हें सिलेक्ट करें।
  • स्टेप 5: IMPORT पर क्लिक करें
PDF kaise banaye
  • स्टेप 6: अब यहां पर आपको अनेक ऑप्शन दिखाई देंगे जैसे- इमेज क्रॉप करना, इमेज का नाम एडिट करना, इमेज एडजस्ट करना इसी के साथ इसमें इमेज के लिए अनेक फिल्टर दिए गए हैं उनका इस्तेमाल कर सकते हो
PDF kaise banaye
  • स्टेप 7: अब Done पर क्लिक करें।
  • स्टेप 8: convert to pdf पर क्लिक करें
PDF kaise banaye
  • स्टेप 9: CONVERT पर क्लिक करें।
PDF kaise banaye

अब आपकी पीडीएफ बन चुकी हैं।

यह भी पढ़ें:

पीडीएफ एडिट करना सीखें

Photos scan करके Pdf kaise banaye

कई जगह पर हमें सिर्फ स्कैन करने वाले ही डॉक्यूमेंट की आवश्यकता पड़ती हैं। इसलिए हमें डॉक्यूमेंट स्कैन करके पीडीएफ बनानी पड़ती हैं। नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कीजिए और इमेज सेंड करके पीडीएफ बनाने का तरीका जानिएं।

  • स्टेप 1: फोटोस स्कैन करके पीडीएफ बनाने के लिए ऊपर जो लिंक दी है उसे पर क्लिक करके ऐप डाउनलोड करें।
  • स्टेप 2: ऐप ओपन करने के बाद smart scan पर क्लीक करें
PDF kaise banaye
  • स्टेप 3: अब अपने मोबाइल से जो डॉक्युमेंट्स पीडीएफ में ऐड करनी है उन्हें एक-एक करके स्कैन करें।
  • स्टेप 4: अब जो इमेज स्कैन की है उनपर क्लिक करें
  • स्टेप 5: auto crop पर क्लिक करके OK पर क्लिक करें
PDF kaise banaye
  • स्टेप 6: अब Next पर क्लिक करें
  • स्टेप 7: यहां पर इमेज में कुछ एडजस्टमेंट या बदलाव करने हैं तो एक ऑप्शन है उनका इस्तेमाल करें
PDF kaise banaye
  • स्टेप 8: done पर क्लीक करें
  • स्टेप 9: Convert to pdf पर क्लिक करें
PDF kaise banaye
  • स्टेप 10: अब CONVERT पर क्लिक करें
PDF kaise banaye

अब आपकी पीडीएफ बन चुकी है

कंप्यूटर से PDF kaise banaye

iLovePDF

  • स्टेप 1: ऊपर दिए गए लिंक पर क्लिक करें
  • स्टेप 2: Select jpg image पर क्लिक करें
  • स्टेप 3: अब जिन इमेज की PDF बनानी है उसपर क्लिक करें।
  • स्टेप 4: और फोटोस ऐड करने के लिए + के आइकॉन पर क्लिक करके इमेज ऐड करें।
  • स्टेप 5: सारी इमेज ऐड करने के बाद यहां पर पेज साइझ तुम ज्यादा करने का ऑप्शन है। उसकी जरूरत के अनुसार इस्तेमाल करें।
  • स्टेप 6: Convert to PDF पर क्लिक करें।
  • स्टेप 7: Download PDF पर क्लिक करें।

अब आपकी पीडीएफ आपके कंप्यूटर के फाइल मैनेजर में डाउनलोड हो जाएगी।

PDF बनाने के फायदे

  1. एकसाथ अनेक डॉक्यूमेंट्स एक फाइल में सेव कर सकते हैं।
  2. पीडीएफ को टेक्स्ट फाइल में कन्वर्ट किया जा सकता है
  3. पीडीएफ सेव करने के लिए बहुत कम स्टोरेज लगता हैं।
  4. पीडीएफ को ट्रांसफर करना आसान होता है
  5. पीडीएफ डाउनलोड करना आसान होता है।
  6. पीडीएफ की मदद से हम अपने डॉक्यूमेंट्स सुरक्षित रख सकते हैं।
  7. किसी को ज्यादा डॉक्यूमेंट्स शेयर करने हैं तो पीडीएफ की मदद से आसानी होती है।

इस लेख के माध्यम से आपको पता चल चुका है की PDF kaise banaye. अगर आपको यह लेख पसंद आया हों तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरुर करें.

Leave a Comment