ऐसे करें किसी भी फोन को रिसेट | Phone reset kaise kare

Phone reset kaise kare: मोबाइल आज के समय में हमारी जरूरत बन चुका है। आज के इस डिजिटल युग में मोबाइल से हम अनेक काम आसान बना सकते हैं इसीलिए हमारे मोबाइल में अनेक फोटोस, वीडियो, डॉक्यूमेंट, फाइल्स, ऐप्स होते है जिनका इस्तेमाल हम करते रहते हैं।

मोबाइल ज्यादा चलाने से हमारा मोबाइल हैंग होना, लैग चलना ऐसी अनेक प्रॉब्लेम्स दिखाई देने लगती है। ऐसे में हमारे पास एक ही ऑप्शन होता है जो है रिसेट करना रिसेट करने से मोबाइल नये जैसा चलने लगता है

रिसेट करने के बाद मोबाइल की परफॉर्मेंस बेहतर हो जाती है लेकिन इस बात का ध्यान रखना आवश्यक है की रिसेट करने से पहले मोबाइल में मौजूद आवश्यक डाटा का बैकअप लेना आपके लिए जरूरी है क्योंकि फैक्ट्री रिसेट के दरम्यान मोबाइल में मौजूद सारा डाटा मिट जाता हैं।

तो आईए जानते हैं रिसेट के बारे में विस्तार से…

Phone reset kaise kare

यह भी पढ़ें:

पुराना फोन बेचे एक अच्छी कीमत पर, यहां मिलती हैं सबसे ज्यादा कीमत

फोन रिसेट क्या होता है

यह मोबाइल में मौजूद एक प्रक्रिया है जिसे करने के बाद हमारा मोबाइल नहीं जैसा चलने लगता है। इसमें कोई डाटा नहीं रहता। मोबाइल में मौजूद कैशे फाइल्स डिलीट हो जाती है। जिससे मोबाइल की सुरक्षा और कार्य क्षमता बेहतर हो जाती है।

Phone reset kaise kare

अपना फोन रिसेट करने के लिए आपको नीचे दिए गए कुछ स्टेप्स फॉलो करने होंगे। जिनकी मदद से आप आसानी से अपना फोन रिसेट कर सकते हैं।

स्टेप 1: मोबाइल की सेटिंग में जाएं
स्टेप 2: नीचे स्क्रोल करके about phone पर क्लिक करें

Phone reset kaise kare


स्टेप 3: अब Reset Phone पर क्लिक करें

Phone reset kaise kare


स्टेप 4: Reset all settings पर क्लिक करें

Phone reset kaise kare


स्टेप 5: अब Reset settings पर क्लिक करें

 Phone reset kaise kare


स्टेप 6: अब आपको अपने मोबाइल का होम स्क्रीन पासवर्ड डालना है

अब आपका मोबाइल रिसेट हो जाएगा।

फ़ोन रिसेट क्यों किया जाता है

हम मोबाइल का बहुत ज्यादा इस्तेमाल करते हैं। दिन भर का बहुतसा समय हमारा मोबाइल के साथ बीत जाता है। हम मोबाइल का जितना ज्यादा इस्तेमाल करते हैं मोबाइल में उतनी ज्यादा कैशे फाइल्स बनने लगती है। ‌

इसी के साथ हमारे मोबाइल में ऐप्स होते हैं। जिन्हें हम समय-समय पर अपडेट करते रहते हैं। मोबाइल में हर अपडेट के साथ ऐप की साइज बढ़ती रहती हैं। इसीकारण मोबाइल का स्टोरेज भर जाता है।

मोबाइल का स्टोरेज भरने पर मोबाइल स्लो चलने लगता है। मोबाइल लैग होता रहता है। मोबाइल में ऐप्स ठीक से काम नहीं करते। मोबाइल की परफॉर्मेंस डाउन हो जाती है। मोबाइल की परफॉर्मेंस बेहतर करने के लिए मोबाइल फैक्ट्री रिसेट किया जाता है

फोन रिसेट करने के फायदे

  1. मोबाइल की स्पीड बढ़ जाती है
  2. मोबाइल नए जैसा चलने लगता है
  3. अपने फोन में मौजूद कैशे फाइल डिलीट हो जाती है।
  4. मोबाइल का परफॉर्मेंस बेहतर हो जाता है
  5. मोबाइल की सुरक्षा बेहतर हो जाती है।

फोन रिसेट करने के नुकसान

  1. अपने फोन में मौजूद सारा डाटा डिलीट हो जाता है
  2. फोटोस, वीडियोज डिलीट हो जाते है
  3. कांटेक्ट, डॉक्यूमेंट्स, फाइल्स डिलीट हो जाती है
  4. मोबाइल से सारी सेटिंग्स डिलीट हो जाती है
  5. मोबाइल से सारे ऐप्स डिलीट हो जाते है
  6. मोबाइल में फिरसे सारे ऐप्स डाउनलोड करने पड़ते है

फोन रिसेट करते समय किन बातों का ध्यान रखें

  • मोबाइल रिसेट करते समय सारे डाटा का बैकअप लें
  • मोबाइल रिसेट करते समय मोबाइल में 30% से ज्यादा चार्जिंग रखें
  • अगर आपके मोबाइल में मेमोरी है तो उसे निकाल दें।
  • अपना फोन रिसेट करते समय मोबाइल में मौजूद सिम कार्ड निकालें।

कुल मिलाकर समय के साथ अपना फोन रिसेट करना आवश्यक होता है आपके मोबाइल की आयु भी बढ़ जाती है इसीलिए कम से कम 1 साल में एक बार अपना मोबाइल जरूर रीसेट करें

इस लेख में हमने आपको Phone reset kaise kare इसके बारे में स्टेप बाय स्टेप बताया है। हमने दी गई यह जानकारी अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें जिससे उन्हें मोबाइल रिसेट करते समय कोई परेशानी ना आए

Leave a Comment