फोटो पर गाना लगाना है बहुत आसान, जानिए इसका तरीका। Photo Par gana kaise lagaye

Photo par gana kaise lagaye: आज का जमाना फैशन का है। आजकल हर कोई फैशन के साथ जीना चाहता हैं। ज्यादातर इंस्टाग्राम ने हमें फैशनेबल बनाया है। फोटो लेने के बाद उसपर गाना लगाना आज का फैशन बन चुका है। हम अक्सर इंस्टाग्राम पर फोटोज पर गाना लगाते है परन्तु इंस्टाग्राम में कोई ऐसा तरीका नहीं है जिससे हम फोटो लगाया हुआ गाना डाउनलोड कर सके।

Photo par gana kaise lagaye

ऐसे में हमें जब फोटो पर गाना लगाकर व्हाट्सऐप पर स्टेटस डालना होता है या अन्य किसी को गाना लगाया हुआ फोटो भेजना होता है तो परेशानी होती है ऐसे में कई लोगों को पता नहीं होता कि फोटो पर गाना कैसे लगाएं। इस लेख में हम आपको ऐसे कई तरीके बताएंगे जिससे आप आसानी से फोटो पर गाना लगा सकते हों

kapwing

वेबसाइट से Photo par gana kaise lagaye

  • ऊपर दिए गए लिंक पर क्लिक करके वेबसाइट ओपन करें ।
  • अब Upload to image or Audio पर क्लिक करें
  • Press to Upload पर क्लिक करके अपना फोटो अपलोड करें
  • आपको जो गाना फोटो पर लगाना है वह अगर यूट्यूब पर हैं उसकी लिंक कॉपी करके Paste a video URL में पेस्ट करें
  • अब Export पर क्लीक करें

अब आपका विडिओ डाउनलोड हो जाएगा.

यह भी पढ़ें:

जानिएं Google one क्या है और क्या है इसके फायदे

इन्स्टाग्राम में Photo par gana kaise lagaye

ऊपर दिए गए लिंक पर क्लिक करके instagram pro डाउनलोड करें. इन्स्टाग्राम पर आप आसानी से फोटो पर गाना लगा सकते हों. हम आपको फोटो पर गाना लगाके इन्स्टाग्राम से विडियो गैलरी में कैसे डाउनलोड कर सकते हैं इसके बारें जानने वाले हैं.

  • इन्स्टाग्राम ओपन करें
  • राइट साइड में स्क्रोल करके Post सेक्शन सिलेक्ट करें
  • आपके जिस फोटो पर गाना लगाना है उसे सिलेक्ट करके नेक्स्ट पर क्लीक करें
  • फोटो पर Text ऐड करना हों तो यहांपर क्लीक करें
  • अब म्यूजिक के आइकॉन पर क्लीक करें
  • अब आपको जो गाना फोटो पर लगाना उसे सिलेक्ट करके Done पर क्लीक करके Next पर क्लीक करें
  • अब Share पर क्लीक करें
  • अब आपकी पोस्ट इन्स्टाग्राम पर अपलोड हो चुकी हैं.
  • अब आपके इन्स्टाग्राम के पोस्ट सेक्शन में जाकर अभी अपलोड किये हुए फोटो को सिलेक्ट करें
  • अब ऊपर दिए गए 3 डॉट्स पर क्लीक करें
  • Download पर क्लीक करें

अब आपने जो गाना फोटो पर लगाया हैं वह फोटो के साथ डाउनलोड हो जाएगा.

ऐप से Photo par gana kaise lagaye

  • ऊपर दिए गए लिंक पर क्लीक करके Youcut ऐप डाउनलोड करें
  • अब जिस फोटो पर गाना लगाना है उसे सिलेक्ट करें
  • अब Music पर क्लीक करके My Music पर क्लीक करें
  • अब जो गाना फोटो पर लगाना है उसे सिलेक्ट करें
  • अब आपके फोटो पर गाना ऐड हो चूका हैं अब SAVE पर क्लीक करें

Leave a Comment