Realme 15 Series: रियलमी कंपनी दो और तीर अपने तर्कश में जोड़ने जा रही हैं। Realme 15 Pro और Realme जल्द ही मार्केट में आने वाले हैं। इंडिया में 24 जुलाई को रियलमी एक इवेंट का आयोजन कर रही है। जिसमें Realme 15 Series मार्केट में उतारे जायेंगे। आप इस इवेंट को 24 जुलाई के शाम 7 बजे देख सकते हों। कंपनी के ऑफिशिअल वेबसाइट और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर आप इसे लाइव देख सकते हैं।
तो स्मार्टफोन्स के बारें में अब हम विस्तार से जान लेते हैं।
Realme 15 Series
प्रोसेसर
Realme 15 Pro में कॉलकॉम स्नेपड्रेगन 7 जेन 4 ओक्टा कोर प्रोसेसर दिया गया हैं। जो एक शक्तिशाली चिपसेट हैं। इसी के साथ Realme 15 में मीडियाटेक डीमेंसिटी 7300 + प्रोसेसर दिया गया हैं। कंपनी के अनुसार यह चिपसेट बेहतर FPS और अधिक पावर एफिशेंसी देगा।
डिस्प्ले
रियलमी 15 में 4D कर्व्ड प्लस डिस्प्ले मिलने की तेज संभावना बताई जा रही हैं। जो 6500 का पीक ब्राइटनेस और 144Hz रिफ्रेश रेट के साथ यह स्मार्टफोन देखने को मिल जायेगा। 15 Pro में HyperGlow 4D कर्व्ड + डिस्प्ले दिया जा रहा हैं। जो 144Hz रिफ्रेश रेट और 6500 का पीक ब्राइटनेस इसमें देखने को मिल जायेगा।
यह भी पढ़ें:
मार्केट में हल्ला मचाने आ रहे है OPPO के यह दो स्मार्टफोन्स, जानें फीचर्स
कैमरा
Realme 15 Pro ट्रिपल कैमरा सेटअप के साथ आ रहा हैं। 50MP के में सेंसर के साथ वाइड एंगल लेंस भी इसमें मिल जायेगा। अन्य दो कैमरा के बारें में अभी तक पुष्टि नहीं की गयी हैं। इसी के साथ सेल्फी और विडियो कॉलींग के लिए 50MP का फ्रंट कैमरा भी देखने मिल जायेगा।
15 में 50MP का में सेंसर और 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस मिल जायेगा। इस स्मार्टफोन में भी Realme 15 Pro की तरह 50MP का फ्रंट कैमरा दिया जा रहा हैं। कुलमिलाकर इस सीरिज में कैमरा क्वालिटी आपको देखने मिल जाएगी।
बैटरी और चार्जिंग
बैटरी बैकआप की बात करें तो 15 सीरिज में 7000mAh की बैटरी दी जाएगी। जिसे चार्जिंग करने के लिए 80W का सुपर फ़ास्ट चार्जिंग सेटअप दिया जायेगा। यह कुछ ही मिनट में आपका स्मार्टफोन फुल चार्ज कर देगा। दोनों स्मार्टफोन्स में फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट और बड़ी बैटरी देने के कारण यूजर्स के लिए स्मार्टफोन अधिक फायदेमंद होंगे।
अन्य जानकारी
Realme 15 स्मार्टफोन सिल्क पिंक, वेलवेट ग्रीन, फ्लोविंग सिल्वर इन तीन कलर्स में उपलब्ध होगा। इस डिवाइस की कीमत 20 हजार रुपये होगी ऐसा कहा जा रहा हैं।
स्मार्टफोन के अन्य फीचर्स के बारें में आपको लॉन्च के बाद ही पता चल जायेगा।