youtube nahi chal raha hai: यूट्यूब वर्तमान समय में सबसे ज्यादा देखने वाला विडिओ प्लेटफार्म हैं. दुनिया में इसे काफी ज्यादा पसंद किया जाता हैं. हम यूट्यूब पर फिल्म, गाने, वेबसीरिज देखते रहते हैं लेकिन कई बार हमारे मोबाइल में यूट्यूब नही चल पाता. यूट्यूब ना चलने पर हमें काफी समस्याएं आती हैं.
youtube nahi chal raha hai
अगर आपका भी यूट्यूब काम नही कर रहा है तो यह लेख आपके लिए काफी फायदेमंद हो सकता हैं. यूट्यूब ना चलने के कई कारण हो सकते हैं. इस लेख में हम आपको Youtube kyu nahi chal raha hai इसके कारण और यूट्यूब कैसे ठीक करे इसके बारें में बताने वाले हैं.
यूट्यूब ना चलने के कारण
इंटरनेट की समस्या
अगर आपका यूट्यूब नही चल रहा है तो इसका सबसे बड़ा इंटरनेट कनेक्शन की समस्या हो सकता हैं. कई बार हमारे मोबाइल का इंटरनेट काम नही करता. या कई बार हम ऐसी जगह पर होते है वहा पर इंटरनेट काम नही करता. यह यूट्यूब ना चलने का सबसे बड़ा कारण हो सकता हैं. ऐसे में सबसे पहले अपना इंटरनेट कनेक्शन चेक करें
मोबाइल पुराना होना
कई लोगों का मोबाइल बहुत पुराना हो जाता है. यूट्यूब समय समय पर अपडेट होता रहता हैं. ऐसे में मोबाइल बहुत पुराना होने पर उसमें यूट्यूब काम नही करता. इसका एक सोलूशन भी है. chrome में जाकर youtube.com सर्च करें और उससे यूट्यूब चलाएं.
इसे भी पढ़ें:
अब कभी नही होगा आपका मोबाइल हैंग, करें इन स्टेप्स को फॉलो
अकाउंट में समस्या
कई बार हम मोबाइल में कुछ खटपट करते रहते हैं. ऐसे में आपने यूट्यूब अकाउंट में जाकर कुछ बदलाव किया होगा तो आपके यूट्यूब अकाउंट पर कुछ प्रोब्लेम हो सकते है. जिससे आपके मोबाइल में यूट्यूब काम नही कर रहा होगा. ऐसे में ठीक से अपना यूट्यूब अकाउंट चेक करें.
यूट्यूब सर्वर में समस्या
कई बार आपके मोबाइल में यूट्यूब ना चलने का कारण यूट्यूब सर्वर में हुई समस्या भी हो सकता हैं. ऐसा आम तौर पर नही होता फिरभी कभी कभी यूट्यूब में आये हुए कुछ प्रोब्लेम की वजह आपके मोबाइल में यूट्यूब नही चल रहा होगा. ऐसे में दूसरे मोबाइल में यूट्यूब चल रहा है या नही यह चेक करें.
यूट्यूब ना चल रहा हों तो क्या करें
यूट्यूब अपडेट करें
यूट्यूब समय समय पर अपडेट लाता रहता है. जिससे यूट्यूब चलाते समय आने वाले प्रोब्लेम्स के बारें में अपडेट लाया जाता हैं. यूट्यूब अपने अपडेट में कई नयी चीजें ऐड करता रहता है. ऐसे में हमें समय समय पर अपडेट यूट्यूब अपडेट करना जरुरी हैं. कई बार यूट्यूब अपडेट ना करना भी यूट्यूब ना चलने का कारण बन सकता हैं.
यूट्यूब का कैशे क्लिअर करें
हम मोबाइल में अनेक ऐप्स चलाते रहते है. हम जितना ज्यादा जिस ऐप का इस्तेमाल करते है उतना ज्यादा उस ऐप में कैशे बढ़ जाता हैं. कई बार यूट्यूब में ज्यादा कैशे बढ़ने के कारण भी यूट्यूब नही चल पाता. ऐसे में हमें समय समय पर यूट्यूब का कैशे क्लिअर करना जरुरी हैं.
तो आईएं जानते है यूट्यूब का कैशे कैसे क्लियर करें
- स्टेप 1: मोबाइल स्क्रीन ओपन करके यूट्यूब को सिलेक्ट करके रखें
- स्टेप 2: अब App info पर क्लीक करें
- स्टेप 3: Storage usage पर क्लीक करें
- स्टेप 4: अब Clear cashe पर क्लीक करें
- स्टेप 5: आप Clear data परभी क्लीक करके यूट्यूब को पूरी तरह से क्लीन कर सकते हों.
अब आपके यूट्यूब का कैशे क्लिअर हो चूका हैं.
मोबाइल का स्टोरेज खाली रखें
मोबाइल में ज्यादा लोड होने के कारण मोबाइल में कई बार ऐप्स ठीक से काम नही करते. अगर आपके मोबाइल मे ज्यादा लोड है तो भी यूट्यूब चलने में काफी परेशानी आ सकती हैं. इसीलिए अपने मोबाइल का स्टोरेज खाली रखें. इससे आपके मोबाइल में यूट्यूब आसानी से चल जाएगा.
यूट्यूब पर लो क्वालिटी विडियो चलाएं
यूट्यूब पर हम अक्सर गाने, वेबसीरिज, फिल्म और अन्य विडीओस चलाते रहते हैं. ऐसे में विडियो देखते समय विडियो की क्वालिटी देखना भी आवश्यक होता हैं. अगर आपके मोबाइल में यूट्यूब चलने में प्रोब्लेम आ रहा है तो यूट्यूब पर विडियो चलाते समय विडियो की क्वालिटी देखें. अगर विडिओ हाय क्वालिटी पर सेट है तो उसकी क्वालिटी कम करें. जिससे मोबाइल में यूट्यूब चलने लगेगा.
मोबाइल रिस्टार्ट करें
हमारा मोबाइल हर समय चलता रहता हैं. जिससे मोबाइल के प्रोसेसर पर लोड बढता रहता हैं. जिससे मोबाइल तेजी से चलने में काफी परेशानी आ सकती हैं. ऐसे में आपका मोबाइल रिस्टार्ट करना बहुत जरुरी हैं. जिससे मोबाइल का प्रोसेसर फ्री हो जाता हैं और मोबाइल तेजी से चलने लगता हैं.
अगर आप मोबाइल रिस्टार्ट करते हों तो आपके मोबाइल में यूट्यूब नही चल रहा हो तो चल सकता हैं.
VPN ना चलाएं
अगर आप मोबाइल में VPN इस्तेमाल करते हों तो कई बार VPN की सेटिंग में यूट्यूब ब्लॉक हो जाता हैं. ऐसी स्थिति में VPN की सेटिंग में जाकर यूट्यूब को इनेबल करें.
इंटरनेट ओंन है या ऑफ देखें
कई बार हम मोबाइल का इंटरनेट डेटा बंद कर के रखते हैं. चार्जिंग की बचत के लिए या हर समय आने वाली नोटीफिकेशन से बचने के लिए अक्सर हम मोबाइल का इंटरनेट बंद करके रखते हैं. ऐसे में जब हम बिना इंटरनेट डाटा ओन किये यूट्यूब स्टार्ट करते है तो यूट्यूब नही चलता. ऐसे में यूट्यूब चालू करने से पहले एक बार जरुर अपने मोबाइल का इंटरनेट कनेक्शन चेक करें.
अगर आपके भी मोबाइल में Youtube nahi chal raha hai तो ऊपर दिया गया सारा लेख पढ़ें. जिसमें हमने यूट्यूब ना चलने के सारे कारण और उसके सोलूशन बताये हैं.