Whatsapp nahi chal raha hai: व्हाट्सऐप हमारे रोजमर्रा के जीवन का एक अभिन्न अंग है। हमारे मोबाइल में सबसे जरूरी ऐप्स में से एक व्हाट्सऐप हैं लेकिन कई बार हमारे मोबाइल में व्हाट्सऐप नहीं चल पाता। इस लेख के माध्यम से हम इसी के बारे में जानकारी लेकर आए हैं।
तो आईएं जानते है Whatsapp nahi chal raha hai तो क्या करें।
Whatsapp nahi chal raha hai
सर्वर चेक करें
आपको सबसे पहले व्हाट्सएप का सर्वर चेक करना है। इसका मतलब यह देखना है कि व्हाट्सऐप चलने में सिर्फ आपके मोबाइल में ही प्रॉब्लम आ रही है या अन्य मोबाइल में भी प्रॉब्लम आ रही है।
दोनों मोबाइल में व्हाट्सऐप चलने में प्रॉब्लम आ रही है तो व्हाट्सऐप का सर्वर डाउन है कुछ देर बाद व्हाट्सऐप आपके मोबाइल में चलने लगेगा।
व्हाट्सऐप अपडेट करें
व्हाट्सऐप को ठीक ठाक चलाने के लिए आपके मोबाइल में व्हाट्सऐप अपडेट होना बहुत जरूरी है। कोई भी ऐप ठीक से चलने के लिए अपडेट होना आवश्यक होता है। अपडेट में ऐप्स में मौजूद प्रॉब्लेम्स ठीक किए जाते हैं। जिससे ऐप की सुरक्षा और कार्यक्षमता बढ़ जाती है।
यह भी पढ़ें:
व्हाट्सऐप का स्टेटस डाउनलोड करना सीखें
व्हाट्सऐप का कैशे क्लियर करें
अगर आपके मोबाइल में Whatsapp nahi chal raha hai तो आपको व्हाट्सऐप का कैशे क्लियर करना होगा। किसी भी ऐप का कैसे क्लियर करने से ऐप ठीक से चलने लगता हैं। ऐप ज्यादा इस्तेमाल करने पर उसमें कैशे बढ़ जाता हैं इसीलिए समय-समय पर व्हाट्सऐप का कैशे क्लियर करते रहें जिससे आपके मोबाइल में व्हाट्सऐप चलने लगेगा।
डाटा लिमिट चेक करें
अगर आपने गलती से या अन्य किसी कारण से व्हाट्सऐप पर डाटा लिमिट सेट किया हुआ है तो निश्चित किया हुआ डाटा खत्म होने पर व्हाट्सऐप नहीं चलेगा इसीलिए डाटा लिमिट की सेटिंग की हुई है तो उसे हटा दें जिससे व्हाट्सऐप चलने लगेगा।
मोबाइल का स्टोरेज खाली रखें
अगर आपके मोबाइल में ज्यादा फोटोस, वीडियो, फाइल्स, ऐप्स है तो आपके मोबाइल का स्टोरेज भर गया होगा। अगर आपके मोबाइल का स्टोरेज भर गया है तो इसी कारण यूट्यूब नहीं चल रहा होगा।
मोबाइल का स्टोरेज भर जाने पर मोबाइल का प्रोसेसर स्लो काम करता है। जिससे मोबाइल में मौजूद ऐप्स ठीक से नहीं चल पाते इसीलिए मोबाइल का स्टोरेज खाली करें।
नेटवर्क चेक करें
मोबाइल में whatsapp nahi chal raha hai तो आपके मोबाइल में नेटवर्क आ रहा है या नहीं यह देखें। कई बार हमारे मोबाइल में नेटवर्क नहीं आता इसीकारण व्हाट्सऐप नहीं चल पाता। जहां पर नेटवर्क अच्छा आता है उस जगह पर जाए वहां पर व्हाट्सएप चलने लगेगा।
इंटरनेट कनेक्शन चेक करें
अगर मोबाइल में whatsapp nahi chal raha hai तो आपके मोबाइल में इंटरनेट कनेक्शन ऑन है या नहीं यह देखें। कई बार हमारे मोबाइल में इंटरनेट ऑफ होता है और हम व्हाट्सऐप ओपन कर लेते हैं।
जिसके कारण व्हाट्सऐप नहीं चल पाता इसीलिए हर बार व्हाट्सऐप ओपन करने से पहले इंटरनेट कनेक्शन ऑन है या नहीं यह जरूर देखें।
व्हाट्सऐप डिलीट करके फिरसे लें
व्हाट्सऐप डिलीट करके फिरसे डाउनलोड करने के बाद शायद व्हाट्सऐप फिर से चलने लग सकता है। अगर व्हाट्सऐप में कोई प्रॉब्लम है तो व्हाट्सऐप अनइनस्टॉल करके फिर से इंस्टॉल करें। जिससे प्रॉब्लम ठीक हो जाएगा और व्हाट्सऐप चलने लगेगा।
फोन रीस्टार्ट करें
अगर आपके मोबाइल में कोई भी ऐप स्लो चल रहा है या मोबाइल ही स्लो चल रहा है तो मोबाइल रीस्टार्ट करना यह सबसे अच्छा उपाय है।
अगर मोबाइल में व्हाट्सएप नहीं चल रहा है तो एक बार मोबाइल रीस्टार्ट जरूर करें। रीस्टार्ट करने से मोबाइल फास्ट चलने लगता है। जिससे जरूर व्हाट्सऐप चलने लगेगा।
मोबाइल अपडेट करें
अगर आपने कई दिनों से मोबाइल अपडेट नहीं किया है तो आपके मोबाइल में व्हाट्सऐप नहीं चलेगा। मोबाइल अपडेट ना करना व्हाट्सऐप ना चलने का एक कारण हो सकता हैं।
मोबाइल अपडेट करने से मोबाइल में मौजूद अनेक प्रॉब्लेम्स ठीक हो जाते हैं। इसीके साथ मोबाइल की परफॉर्मेंस बेहतर हो जाती है और ऐप्स भी बेहतर चलने लगते हैं।
मोबाइल रीसेट करें
ऊपर दिए गए सारे तरीके फॉलो करने के बाद भी आपके मोबाइल में व्हाट्सऐप नहीं चल रहा है तो एक बार मोबाइल जरूर रिसेट करें जिससे अगर मोबाइल की सेटिंग में कोई दिक्कत है तो वह जरूर ठीक हो जाएगी और व्हाट्सऐप चलने लगेगा।
हमने इस लेख के माध्यम से आपको whatsapp nahi chal raha hai तो क्या करें इसके बारें में जानकारी और उपाय बताये हैं। ऐसी ही महत्वपूर्ण जानकारी पढने के लिए हमारे ब्लॉग पर रोजाना आएं।