रियलमी फोन रिसेट करें स्टेप बाय स्टेप | realme phone reset kaise kare

Realme phone reset kaise kare: रिअलमी दुनिया की एक बडी स्मार्टफोन कंपनी है। समय समय पर कंपनी बेहतरीन और बजट फ्रेंडली स्मार्टफोन लाँच करती रहती है। अनेक युजर्स रियलमी स्मार्टफोन का इस्तेमाल करते रहते है लेकीन कई बार हम मोबाईल को रिसेट करना चाहते है. तो आईएं जानते है रियलमी मोबाइल रीसेट कैसे किया जाता हैं।

Realme phone reset kaise kare

मोबाइल जब स्लो जब चलने लगता है तो मोबाइल रीसेट करने से बेहतर दूसरा कोई हमारे पास ऑप्शन नहीं होता। मोबाइल रीसेट करने के अनेक फायदे होते हैं। जिससे मोबाइल की स्पीड और परफॉमेंस बढ़ जाती हैं। अब हम जानेंगे की Realme phone reset kaise kare जिससे आप आसानी से रियलमी फ़ोन रिसेट कर सकते हों।

मोबाइल रीसेट क्यों किया जाता हैं

समय समय पर मोबाइल रीसेट करना बहुत जरूरी होता हैं क्योकी मोबाइल का इस्तेमाल हम जैसे जैसे ज्यादा करने लगते हैं वैसे ही मोबाइल स्लो चलने लगता है। मोबाइल में फोटोस, वीडियो, फाइल्स, ऐप्स बढ़ जाते हैं जिसके कारण मोबाइल की परफॉर्मेंस गिर जाती है और मोबाइल बहुत स्लो चलने लगता है। इसी के साथ मोबाइल लैग होने भी लगता हैं।

यह भी पढ़ें:

ऐसे करें किसी भी फोन को रिसेट

Realme mobile reset kaise kare

हम आपको रियलमी मोबाइल रिसेट करने का तरीका स्टेप बाय स्टेप बताने वाले हैं।

  • स्टेप 1: मोबाइल की सेटिंग में जाएं।
  • स्टेप 2: अब system settings पर क्लिक करें।
realme phone reset kaise kare
  • स्टेप 3: नीचे स्क्रोल करके backup and reset पर क्लिक करें।
realme phone reset kaise kare
  • स्टेप 4: अब reset phone पर क्लिक करें।
realme phone reset kaise kare
  • स्टेप 5: Erase all data पर क्लिक करें।
realme phone reset kaise kare
  • स्टेप 6: अपने मोबाइल का लॉक स्क्रीन पासवर्ड डालें।

मोबाइल रिसेट करने के फायदे

  • अगर आपके मोबाइल की स्पीड कम है और मोबाइल स्लो चलने लगा है तो मोबाइल रिसेट करने से मोबाइल की स्पीड काफी बढ़ जाती है।
  • मोबाइल में मौजूद कैशे क्लियर हो जाता हैं।
  • मोबाइल बिल्कुल नए जैसा चलने लगता है
  • मोबाइल की सुरक्षा बेहतर हो जाती है।
  • मोबाइल में मौजूद सारा डेटा साफ हो जाता है।

मोबाइल रिसेट करने के नुकसान

  • मोबाइल में मौजूद सारे कांटेक्ट हट जाते हैं।‌
  • हमने मोबाइल में जो सेटिंग्स लगाई है वह सारी डिलीट हो जाती है।
  • इसी के साथ मोबाइल से सारे फोटोज, वीडियो, फाइल्स, कॉन्टेक्ट्स और ऐप्स डिलीट हो जाते हैं।
  • मोबाइल फिर से सेटअप करना पड़ता है।
  • हमारे मोबाइल में कुछ ऐसी चीजें होती हैं जिन्हें हम कभी खोना नहीं चाहते लेकिन मोबाइल रिसेट करने के बाद वह सारी चीजें डिलीट हो जाती हैं।

यह भी पढ़ें:

मोबाइल से डिलीट हो चुके फोटोज वापस लाना है बहुत आसान, जानें तरीकें

मोबाइल रिसेट करने से पहले किन बातों का ध्यान रखें

  • मोबाइल रिसेट करने से पहले आपको पूरे डाटा का बैकअप लेना हैं।
  • आपके मोबाइल में जो अकाउंट है उनका पासवर्ड नोट कर लें  इसीके गूगल अकाउंट का ईमेल आईडी और पासवर्ड भी नोट कर लें।
  • मोबाइल रिसेट करने से पहले मोबाइलमें 30% से ज्यादा चार्जिंग रखें।

इस लेख के माध्यम से हमने आपको Realme phone reset kaise kare इसके बारे में जानकारी दीजिए अगर आपको यह हमें पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें।

Leave a Comment